शर्मिंदगी का कारण बन सकती हैं पैरों से आती बदबू, इन उपायों से दूर करें यह समस्या

By: Neha Mon, 02 Jan 2023 2:41:25

शर्मिंदगी का कारण बन सकती हैं पैरों से आती बदबू, इन उपायों से दूर करें यह समस्या

सर्दियों के मौसम में ठण्ड से बचने के लिए सभी अपने शरीर को ढंककर रखना पसंद करते हैं। इसके लिए कई लोग पैरों में मोजे और जूते पहनकर रखते हैं, लेकिन पैरों में हवा ना पास होने के कारण बदबू आने लगती हैं। तन की दुर्गंध को तो हम डियो या परफ्यूम लगाकर दूर या फिर कम कर लेते हैं, लेकिन पैरों से आने वाली बदबू का कोई इंस्टेंट उपाय नहीं हैं। कई बार इसके चलते शर्मिंदगी भी उठानी पड़ जाती है। कई बार लोग पैरों की इस बदबू को दूर करने के लिए पाउडर का भी इस्तेमाल करते हैं जो कि ज्यादा समय तक के लिए असरदार नहीं होता है। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें आजमाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में...

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा पैरों की दुर्गंध को खत्म करने का एक कारगर उपाय है। यह पसीने के पीएच को सामान्य बनाए रखता है और बैक्टीरिया को कम कर देता है। इसके लिए दो लीटर में पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और रात को 15-20 मिनट तक अपने पैरों को उसमें डूबोकर रखें। ऐसा एक हफ्ते तक करें। इससे आपके पैरों की बदबू की समस्या खत्म हो जाएगी।

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

नमक का पानी

आप पैरों की बदबू को कम करने के लिए नमक का पानी का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक टप में गुनगुना पानी ले लें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच सादा नमक को अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद 20 मिनट के लिए आप पैरों को पानी में डुबोएं रखें। आप हफ्ते में तीन से चार बार इसे यूज कर सकती हैं।

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

चाय की पत्ती

अगर पैरों की बदबू आपके लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए गर्म पानी और चाय की पत्ती के नुस्खें को आजमाएं। एक टब में गर्म पानी ड़ाले और फिर उस में चाय की पत्ती या टी-बेग डालें। लग-भग आधे घंटे के लिेए अपने पैरों को इस गर्म पानी में रहने दें।

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

फिटकिरी

फिटकिरी कसैली होती है और इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। इसके लिए आप एक कप गर्म पानी में एक चम्मच फिटकिरी पाउडर मिलाएं और इससे अपने पैरों को धोएं। नियमित तौर पर ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके पैरों की बदबू की समस्या दूर हो जाएगी।

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

सेब का सिरका

एक टब गर्म पानी में सेब का सिरका डालें और अपने पैरों को इस पानी में थोड़ी देर के लिए रहने दें। यह बड़ी आसानी से पैरों की दुर्गंध को दूर भगा देगा। आप चाहे तो अपनी बदबूदार जर्राबों को भी इस पानी में थोड़ी देर के लिेए भिगो सकते हैं।

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

लैवेंडर का तेल

लैवेंडर के तेल में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया को मारने में असरदार हैं। पैरों की बदबू को दूर करने में यह बहुत फायदेमंद है। इसके लिए आप गर्म पानी में लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदें डालें और 15-20 मिनट के लिए उसमें अपने पैरों को डालकर रखें। ऐसा दिन में दो बार कुछ दिनों तक करें। इससे पैरों की दुर्गंध की समस्या में राहत मिलेगी।

the smell coming from the feet can cause embarrassment remove this problem with these measures,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल

गुलाब जल का इस्तेमाल करने से भी पैरों की बदबू कम होती है। पैरों की बदबू को कम करने के लिए सबसे पहले पैरों को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद पैरों पर गुलाब जल छिड़के। इसके 10 मिनट बाद पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com