सर्दियों में बढ़ने लगती हैं फटी एडियों की समस्या, इन उपायों से मिलेगा आराम

By: Neha Mon, 16 Jan 2023 8:28:14

सर्दियों में बढ़ने लगती हैं फटी एडियों की समस्या, इन उपायों से मिलेगा आराम

सर्दियों के दौरान हवा में नमी हो जाती है और इससे आपको बालों और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से इन दिनों में एडियों के फटने की समस्या सामने आती हैं। ये समस्या किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकती है। कई बार ये न केवल शर्मिंदगी का कारण बनती हैं बल्कि इनमें काफी दर्द भी होता है। जैसे हमें चेहरे और हाथों की त्वचा की देखभाल, उन्हें नरिश और मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है, वैसे ही हमें अपनी एडियों का भी ध्यान रखना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फटी एडियों की समस्या को दूर करने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में...

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

पेट्रोलियम जेली

लगभग हर किसी के घर में पेट्रोलियम जेली मौजूद होती है। किसी के यहां छोटी शीशी तो किसी के यहां बड़ी। इसी को आपको बस रोज रात को लगाना है। पहले अपने पांव अच्छे से धो लें और एड़ियों को प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करें। इन्हें तौलिये से पोंछने के बाद पेट्रोलियम जेली लगाएं और फिर कॉटन के सॉक्स पहन लें। सात दिन तक लगातार ऐसा करें।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

ओट्स

ओट्स आपकी एड़ी में जमे डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करेगा, जिससे सख्त त्वचा साफ होकर कोमल त्वचा रह जाएगी। सबसे पहले ओट्स को दरदरा पीस लें और उसके बाद उसमें ऑयल डालकर एक बार अच्छी तरह से मिला लें। इस तैयार पेस्ट को अपनी एड़ियों में अच्छी तरह से लगाकर 30 मिनट रुकें और उसके बाद प्यूमिक स्टोन की मदद से एड़ी को रगड़ें। गुनगुने पानी से अपने पैरों को धो लें और उन्हें सुखाने के बाद, व्हीट जर्म ऑयल को हाथों में थोड़ा सा लेकर अपनी एड़ियों में लगा लें। यह रात भर आपकी एड़ियों को नरिश करेगा और उन्हें ड्राई होने और फटने से रोकेगा।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को पौधे से निकाल कर एक बाउल में निकाल लें। अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप रेडीमेड एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल को आवश्यकतानुसार बाउल में निकाल लीजिए। 1 बड़ा चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं। नहाने के बाद इस मिश्रण को अपने फटी एड़ियों पर 5 मिनट के लिए लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से आपको अपने रूखे और फटे एड़ियों का इलाज करने में मदद मिलेगी।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

शहद

त्वचा के लिए शहद का उपयोग लंबे समय से किया जाता रहा है। शहद में एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। एक बाल्टी पानी में एक कप शहद मिला लें। अब अपने पैरों को इस मिश्रण में 15-20 मिनट तक डूबोकर रखें। अब अपनी एड़ियों को आराम से स्क्रब करें। स्क्रब के बाद हल्के गर्म पानी से पैरों को धो लें। एड़ियां मुलायम होने तक रोजाना इस प्रक्रिया को दोहराएं।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

नारियल का तेल

नारियल का तेल अपनी मॉइस्चराइजिंग क्वॉलिटी के लिए जाना जाता है। इसकी यही खूबी फटी एड़ियों को भी सही करने का काम करती है। हल्के गर्म पानी से पांव धोने के बाद उन्हें अच्छे से सूख जाने दें। इसके बाद हल्का गर्म नारियल का तेल तलवों पर लगाएं और मसाज करें। इसके ऊपर सूती के मोजे पहनें और सो जाएं। सुबह नॉर्मल पानी से इन्हें धो लें।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

केला

केला एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जो विटामिन-ए, सी और बी 6 से भरपूर होता है। इसे आजमाने के लिए एक कटोरी में एक छोटा केला मैश करें और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाकर, एक अच्छी कंसिस्टेंसी वाला पेस्ट बना लें। अब अपने पैरों को धोकर और सूखा लें और इसके बाद तैयार पेस्ट को अपनी एड़ी पर लगाएं और 20-30 मिनट तक इसे लगाकर रखें। निर्धारित समय के बाद इसे धीरे-धीरे रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें। पैरों को पैट ड्राई करने के बाद, अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

बटर या मलाई

आपके पास बिना सॉल्ट वाला बटर हो या फिर मलाई, तो उसे भी फटी एड़ियों पर लगाया जा सकता है। धुले हुए पैरों पर इसे लगाकर अच्छे से मसाज करें और मोजे पहन लें। सोने से पहले फिर पानी से पैर धोएं और उस पर थिक क्रीम लगा लें। ये तरीका एक-दो दिन में ही फटी एड़ियों पर असर दिखाने लगेगा।

the problem of cracked heels starts increasing in winter these measures will give relief,beauty tips,beauty hacks

चावल का आटा

चावल का आटा डैमेज स्किन पर हीलिंग प्रभाव दिखा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए चावल के आटे में शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। मिश्रण तैयार करने के बाद हल्के गर्म पानी में 10 मिनट के लिए अपने पैरों को डूबोकर रखें। इसके बाद अपनी एड़ियों को तैयार किए गए पेस्ट से स्क्रब करें। जब तक एड़ियां मुलायम नहीं हो जातीं, तब तक इस प्रकिया को हफ्ते में दो बार करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com