सर्दियों में बढ़ने लगी हैं फटे होठों की समस्या, आजमाए ये 8 होममेड लिप बाम

By: Neha Tue, 27 Dec 2022 9:59:22

सर्दियों में बढ़ने लगी हैं फटे होठों की समस्या, आजमाए ये 8 होममेड लिप बाम

सर्दियों में स्किन को ड्रायनेस का सामना करना पड़ता है, खासतौर से होंठों को। सदियों के दिनों में होंठों की नमी छिनने की वजह से ये फटने लगते हैं और कई बार तो हालत यह हो जाती हैं कि होंठों से खून भी आने लगता हैं। ऐसे में सर्दियों में होंठों की देखभाल करना बेहद ही जरूरी हो जाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल नुकसानदायक भी हो सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ होममेड लिप बाम लेकर आए हैं जिनको रोजाना इस्तेमाल करने से आपको खूबसूरत और मुलायम होंठ मिलेंगे। आइये जानते हैं इन होममेड लिप बाम के बारे में...

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

कोको बटर लिप बाम

जब बात विंटर लिप बाम की हो तो ऐसे में कोको बटर का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार हो सकता है। यह आपके होंठों के हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखता है और आपके होंठों को अधिक नमीयुक्त बनाता है। सबसे पहले डबल-बॉयलर के निचले पैन में पानी डालें और उसे गर्म होने दें। अब डबल-बॉयलर के ऊपरी हिस्से में 1 कप मीठे बादाम का तेल, 1/2 कप बीस़वैक्स पेस्टिल्स और 1/2 कप कोको बटर डालें। आप इसके पिघलने तक बार-बार हिलाते रहें। जैसे ही सब कुछ पिघल जाता है और अच्छी तरह से मिल जाता है, गैस बंद कर दें। अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल डालें और एक बार फिर से मिक्स करें। अब आप इसे हल्का ठंडा होने का इंतजार करें, हालांकि, पूरा ठंडा ना करें। अब आप इसे लिक्विड लिप बाम कंटेनर में डालें और लिड लगाने से पहले उन्हें पूरी तरह से ठंडा और सख्त होने दें। आपका होममेड लिप बाम बनकर तैयार है।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

शहद लिप बाम

अगर विंटर में आपके होंठ बहुत अधिक रूखे हो जाते हैं या फिर फटते हैं तो ऐसे में आप शहद की मदद से भी लिप बाम बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए बीसवैक्स को पिघलाकर इसमें कोकोनट ऑयल और शहद डालकर मिक्स करें।अब आप इसमें विटामिन ई ऑयल के दो कैप्सूल डालें। आप इस मिश्रण को एक कंटेनर में ट्रांसफर करें। अब आप इसे ठंडा करने और सेट करने के लिए कुछ देर के लिए छोड़ दें। आपका हाइड्रेटिंग लिप बाम बनकर तैयार है। आप इसे नियमित रूप से अपने होंठों पर लगाएं। इससे आपके होंठों को सर्दी की मार नहीं झेलनी पड़ेगी।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

चॉकलेट लिप बाम

चॉकलेट खाना तो हम सभी को पसंद होता है। लेकिन अगर आप विंटर में अपने लिप्स का ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में चॉकलेट लिप बाम ट्राई करें। चॉकलेट लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच बीसवैक्स और एक चम्मच कोको बटर पिघलाकर अच्छी तरह मिलाएं। अब आप इसमें दो चम्मच बादाम का तेल और 7-8 बूंदे पेपरमिंट ऑयल भी मिलाएं। अब आप इसे ठंडा होने दें। आपका चॉकलेट लिप बाम इस्तेमाल के लिए तैयार है। इसे कंटेनर में डालें और नियमित रूप से अपने लिप्स पर लगाएं।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

चुकंदर लिप बाम

इसके रोजाना इस्तेमाल करने से आपको खूबसूरत और मुलायम होंठ मिलेंगे। इसे बनाने के लिए एक चुकंदर को अच्छे से उबाल लें। फिर इस अच्छे से छील लें और ब्लेंड करें। आप चाहें तो चुकंदर पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब चुकंदर को छान लें और इसका रस निकाल लें। इसमें नारियल का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करके कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें। फ्रिज से इसे निकालें और इसमें पेट्रोलियम जेली डालें और इसमें विटामिन ई तेल डालें। इसकी कंसिस्टेंसी आपको थोड़ी गाढ़ी रखनी है। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे एक कंटेनर में रखें।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

घी लिप बाम

घी से आप लिप बाम बना सकती हैं, ये आपके होठों की नमी को बनाए रखने में बेहद मददगार है। इसके लिए आप एक बाउल में 3 बड़े चम्मच घी लें, अब इसे गर्म करें। जब ये पूरी तरह पिघल जाए, तो 2 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद अच्छी तरह मिला लें। अब गैस बंद कर दें, इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा होने के बाद इसे फ्रिज में रख दें। जब ये जम जाए, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

ग्रीन टी लिप बाम

ग्रीन टी से लिप बाम बनाने के लिए 2 चम्मच प्रेस्ड नारियल तेल, 2 चम्मच बीजवैक्स और एक ग्रीन टी बैग की आवश्यकता होगी। सबसे पहले एक बर्तन में नारियल तेल को गर्म कर अच्छी तरह पिघला लें। अब उसमें ग्रीन टी बैग को डिप कर दें और आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इस दौरान उसे अच्छी तरह ढक दें। इसके बाद दोबारा गैस को ऑन करें और बर्तन को रख दें। अब इसमें बीजवैक्स को मिक्स करें और उसे पिघलने दें। जब यह पूरी तरह से मिक्स हो जाए तो गैस को बंद कर दें और तुरंत एक जार में छान लें। अब इसे ठंडा होने दें और फिर आधे घंटे के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें। इसके बाद आप इसे अपने होंठों पर अप्लाई कर सकती हैं।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

विटामिन ई कैप्सूल लिप बाम

विटामिन ई का कैप्सूल स्किन और बाल दोनों के लिए ही काफी फायदेमंद है। साथ ही, यह आपके होंठों को भी लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखने में मदद करेगा। लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें एक या 2 विटामिन ई का कैप्सूल मिक्स कर दें। आप अपनी त्वचा की ड्राईनेस को देखते हुए विटामिन ई कैप्सूल मिक्स कर सकती हैं। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद उसमें 1 चम्मच वैसलीन मिक्स कर दें। ध्यान रखें कि मिक्स करने से पहले वैसलीन को अच्छी तरह पिघला लें। जब यह पिघल जाए तो दोनो इंग्रेडिएंट्स के साथ उसे मिक्स कर एक जार में रख लें। अब उसे थोड़ी देर के लिए रेफ्रिजरेटर में रख दें। 3 से 4 घंटे के बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

the problem of chapped lips has started increasing in winter try these 8 homemade lip balms,beauty tips,beauty hacks

अनार लिप बाम

अनार में फाइबर और एसेंशियल विटामिन व मिनरल्स होता है। आप इसमें कोकोनट ऑयल मिक्स करके एक नरिश्ड लिप बाम तैयार कर सकती हैं। सबसे पहले आप अनार के बीज लें और उनका रस निकालने के लिए उसे क्रश करें। अब आप इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे रेफ्रिजरेट करें। आपका होममेड लिप बाम बनकर तैयार है। आप इसे लिप बाम कंटेनर में डालें और अपने लिप्स पर दिन में कई बार लगाएं। इस लिप बाम से ना केवल आपके होंठ मुलायम होंगे, बल्कि उनकी रंगत भी निखरेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com