गर्मियों में रखना हैं त्वचा का खास ख्याल, आजमाएं चंदन से बने ये 8 घरेलू फेस पैक

By: Ankur Sun, 12 Mar 2023 5:59:50

गर्मियों में रखना हैं त्वचा का खास ख्याल, आजमाएं चंदन से बने ये 8 घरेलू फेस पैक

गर्मियों का मौसम आते ही स्किन को मुहांसे, त्वचा का रूखापन, ऑयली स्किन जैसी कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ जाता हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए गर्मियों के दिनों में आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन केयर के लिए सदियों से चंदन का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। दादी-नानी भी अपने समय में चंदन का खूब इस्तेमाल किया करती थीं जिस चलते बुढ़ापे में भी उनकी त्वचा पर चमक बराबर दिखाई पड़ती है। अगर आप नेचुरल तरीके से स्किन को निखारना चाहती हैं तो चंदन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको चंदन से बने कुछ फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर मुरझाए हुए बेजान चेहरे को भी निखार मिल जाएगा। आइये जानते हैं इन फेस पैक के बारे में...

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और दूध का फेस पैक

इस फेस पैक को चेहरे पर निखार और चमक पाने के लिए लगाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच चंदन का पाउडर और जरुरतनुसार दूध लें। अब दूध और चंदन पाउडर को अच्छी तरह मिलाकर मुलायम पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फेस पैक को ठंडे पानी से छुड़ाएं। आपका चेहरा खिला-खिला दिखने लगेगा।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और हल्दी का फेस पैक

हल्दी और चंदन का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। अब इस बाउल में एक चम्मच चंदन पाउडर डालें। चंदन पाउडर में एक चुटकी हल्दी मिलाएं। अच्छे से मिक्स होने के बाद इसमें पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 10 से 15 मिनट लगा रहने के बाद इसे सादे पानी से धोएं।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

ऑयली स्किन के लिए चंदन पाउडर के साथ-साथ मुल्तानी मिट्टी को भी फेस पैक में मिलाना चाहिए। आपको 1 चम्मच चंदन पाउडर के साथ 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी चाहिए और इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। होंठों के आस-पास के एरिया को छोड़कर इस्तेमाल करें। इसे सूखने पर धो दें, लेकिन इसके बाद स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करें।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और शहद का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें आवश्यकता अनुसार शहद मिलाएं। इसे मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी का इस्तेमाल करके इसे धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और टमाटर का फेस पैक

इस फेस पैक से चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी दूर हो जाएगी। इसे तैयार करने के लिए आपको चंदन, टमाटर और मुलतानी मिट्टी की जरूरत होगी। आधा चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच मुलतानी मिट्टी मिलाएं। अब इस मिश्रण में आधा चम्मच टमाटर का रस डाल दें। मिश्रण को मिक्स करने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। गुलाब जल ना हो तो पानी से मिक्स करें। मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 15 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और नारियल पानी का फेस पैक

1 से 2 चम्मच चंदन का पाउडर लें। इसमें पर्याप्त मात्रा में ताजा नारियल का पानी डालें। इसे मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और संतरे का फेस पैक

इस फेस पैक में हाइड्रेटिंग और तुरंत चमक लाने के गुण होते हैं। सबसे पहले चंदन पाउडर में संतरे के छिलके का पाउडर मिला लें। जब यह अच्छे से मिल जाए, तो इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। फिर 15 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।

chandan face pack,summer skin care tips,beauty benefits of chandan,chandan face packs,sandalwood benefits,sandalwood skin benefits,skin care tips,skin care tips in hindi

चंदन और दही का फेस पैक

त्वचा को अंदर तक नमी देने के लिए यह फेस पैक अच्छा है। आपको इसे बनाने के लिए चंदन और दही की जरूरत होगी। 2 से 3 चम्मच ताजा दही में एक चम्मच भरकर चंदन का पाउडर मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें। आपको अपना चेहरा ग्लो करता नजर आएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com