त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करेगी स्ट्रॉबेरी, करें इन फेस पैक का इस्तेमाल

By: Neha Thu, 15 Dec 2022 3:45:28

त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करेगी स्ट्रॉबेरी, करें इन फेस पैक का इस्तेमाल

बेदाग और खूबसूरत चेहरा सभी महिलाओं की चाहत होती हैं जिसे पाने के लिए वे स्किन पर कई चीजों का इस्तेमाल करती हैं। महिलाएं अपने घर पर कुछ चीजों का फेस पैक बनाती हैं ताकि स्किन की मृत कोशिकाओं को हटाते हुए इसे जवां बनाए रखा जा सकें। ऐसे में आप स्ट्रॉबेरी की मदद भी ले सकते हैं जो कि एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती हैं त्वचा में कसाव के साथ-साथ, स्किन को टोन करने, स्किन टेक्सचर में बेहतर बनाने और पिगमेंटेशन आदि में फायदेमंद साबित होते हैं। स्किन के लिए स्ट्रॉबेरी किसी वरदान से कम नहीं है जिससे बने फेस पैक चमत्कारी रूप से त्वचा का ख्याल रखते हैं। आज इस लेख में हम आपको स्ट्राबेरी से बने कुछ फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और शहद का फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन को अधिक नरिशिंग बनाना चाहते हैं तो इस पैक को बनाएं। इसके लिए आप कुछ स्ट्रॉबेरी लें और उसे कांटे से तब तक मैश करें जब तक कि इसका स्मूद पेस्ट न बदल जाए। अब इसमें एक बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस मास्क को लगाएं। करीबन 15 मिनट के बाद पानी की मदद से फेस क्लीन करें।

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और दही का फेस पैक

4-5 स्ट्रॉबेरी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। स्ट्रॉबेरी पल्प बनाने के लिए इन्हें ब्लेंडर में डालें। इसे बाहर निकालें। इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं। इसे एक साथ मिलाएं। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और चॉकलेट का फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन को अधिक स्मूद बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस फेस पैक को बनाएं। इसके लिए आप पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मैश कर लें। अब एक चम्मच कोको पाउडर और शहद डालकर उसे अच्छी तरह मैश करें। अपने चेहरे को क्लीन करके करीबन 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से चेहरा वॉश कर लें।

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और नींबू का फेस पैक

3-4 स्ट्रॉबेरी लें। इन्हें मैश कर लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे त्वचा पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद सादे पानी का इस्तेमाल करके इसे धो लें। आप सप्ताह में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और चावल के आटे का फेस पैक

अगर आप अपनी डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके इवन टोन स्किन व अधिक ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस फेस स्क्रब को बनाएं। इसके लिए, आप स्ट्रॉबेरी को ब्लेंड करके उसकी प्यूरी बना लें। अब आप इसमें दही, विटामिन ई कैप्सूल व चावल का आटा मिक्स करें। अब अप इसे अपनी स्किन पर लगाएं और हल्के हाथों से स्किन को स्क्रब करें। इसे करीबन 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में पानी की मदद से स्किन को साफ करें।

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और फ्रेश क्रीम का फेस पैक

स्ट्रॉबेरी और फ्रेश क्रीम का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में स्ट्रॉबेरी की प्यूरी लें। अगर स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप फ्रेश क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर स्किन ऑयली है तो उसके लिए आप स्ट्रॉबेरी के साथ दही का इस्तेमाल करें। इन्हें अच्छे से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 10 मिनट तक वेट करें और फिर गर्म पानी से चेहरे को वॉश करें। यह मास्क मुंहासों के इलाज में कारगर हो सकता है।

strawberry will help in keeping the skin young use these face packs,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रॉबेरी और दलिए का फेस पैक

क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने के लिए स्ट्रॉबेरी और दलिया मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक ब्लेंडर में एक चम्मच ओटमील के साथ 6 स्ट्रॉबेरी मिलाएं। एक महीन पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। अब इस फेस मास्क को लगाकर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इसे सूखने तक लगा रहने दें। ये ओटमील एक स्क्रब की तरह काम करता है जो मृत त्वचा से छुटकारा दिलाता है जबकि स्ट्रॉबेरी क्षतिग्रस्त त्वचा को ठीक करने में मदद करती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com