त्वचा को हसीन और चमकदार बनाने में कारगर हैं ये 5 आसान नुस्खे, चेहरा दिखेगा खिला-खिला
By: Rajesh Mathur Thu, 06 Oct 2022 10:48:53
आपका चेहरा आपके बारे में काफी कुछ बता देता है। हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। कई महिलाएं इसके लिए ब्यूटी सैलून जाना पसंद करती हैं, जबकि कुछ को नेचुरल घरेलू उपाय पर भरोसा होता है। चूंकी कई कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, वे आपकी त्वचा के लिए कुछ समय या हमेशा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। दूसरी ओर, अगर नेचुरल प्रोडक्ट्स की बात की जाए तो उनसे हमें कोई हानि नहीं होती क्योंकि उनमें घातक रसायन नहीं होते। अब हम आपको कुछ जांचे-परखे गए नेचुरल फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर पर भी तैयार कर सकते हैं यानी ये डू इट योअरसेल्फ (डीआईवाई) पैक हैं। इनके प्रयोग से आपकी त्वचा की सेहत तो सुधरेगी ही, साथ ही ये सनबर्न, मुहांसों, सूखी और तेलीय त्वचा के उपचार में भी मदद करते हैं।
ऑयली स्किन के लिए लेमन एंड हनी फेस पैक
स्किन केयर के लिए नींबू और शहद का कॉम्बिनेशन कई महिलाओं का फेवरेट है। नींबू त्वचा की सफाई, डेड स्किन सेल्स को हटाने और तेल के स्त्रवण को घटाता है। शहद के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण भी तेल के स्त्रवण को कम करने के साथ चेहरे पर मुहांसे होने से रोकते हैं।
सामग्री
2 चम्मच नींबू का ज्यूस
2 चम्मच कच्चा शहद
ऐसे करें प्रयोग
- लेमन ज्यूस और हनी को एक बाउल में मिलाएं
- इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक इसे सूखने दें
- ऑइली स्किन के उपचार के लिए चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं और आपकी त्वचा को कोमल और नमीयुक्त बनाएं
त्वचा के नेचुरल ग्लो के लिए केसर फेस पैक
डाई, परफ्यूम और फूड स्पाइस में काम आने वाला केसर त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें चिकित्सकीय गुण होते हैं। यह आपकी स्किन टोन को सुधारता है, धब्बे खत्म करता है, डार्क सर्कल और फाइन लाइन्स हटाता है और डल स्किन को साफ करता है। साथ ही यह खून के दौरे को भी बढ़ाता है, जिससे आपकी त्वचा में चमक आती है।
सामग्री
4 स्ट्रेंड्स केसर
2 चम्मच पानी
1 चम्मच दूध
एक चुटकी चीनी
3-4 बूंद कोकोनट ऑइल
ब्रेड के कुछ टुकड़े
ऐसे करें प्रयोग
- केसर को रातभर पानी में भिगोएं (पानी गोल्डन यलो में बदल जाएगा)
- केसर मिले पानी में दूध, चीनी व कोकोनट ऑइल भी डालें
- इस मिश्रण में ब्रेड के टुकड़े मिलाएं और पूरे चेहरे पर इस मिश्रण को एप्लाई करें
- इसे 15 मिनट तक लगा रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें और धीरे से थपथपाकर अपने चेहरे को सुखाएं। इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार आजमाने से आपकी पूरी स्किन टोन और कॉम्प्लेक्शन में निखार आएगा।
ड्राई स्किन के लिए दही और बेसन का फेस पैक
दही और बेसन का फेस पैक सूखी त्वचा में जान डालने और मरी हुई कोशिकाओं को हटाने में असरदायक मैथड है। चूंकी बेसन और शहद से त्वचा साफ होती है, दही में मोइश्चराइजिंग इफेक्ट होता है और हल्दी एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है।
सामग्री
2 चम्मच बेसन
1 चम्मच दही
1 चम्मच शहद
एक चुटकी हल्दी पाउडर
ऐसे करें प्रयोग
- बेसन, दही, शहद और हल्दी पाउडर को तब तक मिलाएं जब तक कि यह एक स्मूथ पेस्ट न बन जाए
- पेस्ट को अपने चेहरे पर बराबर मात्रा में लगाएं और 5 मिनट तक इस हाल में छोड़ दें
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें
एलो वेरा फेस पैक
त्वचा के स्वास्थ्य के लिए एलो वेरा (ग्वारपाठा) के फायदे पूरी दुनिया जानती है। यह आम तौर पर कॉस्मैटिक्स और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में काम लिया जाता है। इसकी पत्तियों में पोलीसैकेराइड्स, मनान्स और लेक्टिनंस जैसे कंपाउंड होते हैं। एलो वेरा की मदद से सूरज की तेज रोशनी से होने वाले सनबर्न और डार्क स्पॉट्स से छुटकारा पाया जा सकता है।
सामग्री
2-3 पत्तियां एलो वेरा की
3-4 बूंद लेमन ज्यूस
ऐसे करें प्रयोग
- एलो वेरा की पत्तियों से जेल निचोड़कर बाउल में डालें
- जेल में लेमन ज्यूस डालें
- सामग्री को अपनी अंगुलियों से मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं
- इसे 20 मिनट तक लगे रहने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें
मुल्तानी मिट्टी और लेमन ज्यूस
मुल्तानी मिट्टी (फुलर्स अर्थ) में चिकित्सकीय गुण होते हैं जो मुहांसों और दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करती है। यह मैग्नीशियम क्लोराइड से भरपूर है, जो मुहांसे घटाने के साथ त्वचा को साफ करती है। हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के पीएच लेवल को मेंटेन करने और नींबू के एसिडिक कंटेंट त्वचा से धूल-मिट्टी हटाकर इसे जर्म-फ्री बनाती है। चंदन में कई स्किन फ्रेंडली बेनेफिट्स होते हैं और यह आपके स्किन टोन में निखार लाता है।
सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
एक चुटकी हल्दी पाउडर
2 चम्मच लेमन ज्यूस
1/2 चम्मच चंदन पाउडर
ऐसे करें प्रयोग
- हल्दी पाउडर और चंदन पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिलाएं
- फिर इसमें लेमन ज्यूस को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बनाएं
- इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें