सौंदर्य के लिहाज से बहुत जरूरी हैं आलू, चेहरे को संवारेंगे इससे बने ये फेस पैक

By: Neha Mon, 12 Dec 2022 3:44:02

सौंदर्य के लिहाज से बहुत जरूरी हैं आलू, चेहरे को संवारेंगे इससे बने ये फेस पैक

हर भारतीय घर में आपको आलू मिल जाएगा जिसका इस्तेमाल कई तरह के व्यंजन बनाने में किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किचन में आसानी से उपलब्ध रहने वाला आलू स्किन की देखभाल करने में भी मददगार साबित होता है। चेहरे को निखारने और संवारने के लिए जो महिलाएं पार्लर का रुख करती हैं, वे घर बैठे आलू की मदद से अपने चेहरे को संवार सकती हैं। आलू में मौजूद फाइबर, विटामिन-सी, बी-6, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, नियासन और फोलेट जैसे पोषक तत्व आपकी त्वचा को भी पोषित करने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको आलू से बने कुछ फेस पैक बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर बेदाग और चमकदार त्वचा पाई जा सकती हैं। आइये जानते हैं आलू से बने इन फेस पैक के बारे में...


potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

क्लीनिंग के लिए आलू का छिलका

जब ऐसा कुछ भी कर पाने का समय न हो तब आलू का छिलका आपके काम आएगा। बस इन छिलकों को लें और चेहरे पर करीब 5 मिनट रब करें। ठंडे पानी से फेस को धो लें। ऐसा करने से चेहरे के दाग हल्का करने में मदद मिलेगी और स्किन की भी क्लीनिंग हो जाएगी।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू और नींबू का फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच आलू का रस, 2 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच शहद की जरूरत होगी। इन सारी चीजों को एक साथ मिलाएं। इस पैक को त्वचा पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू और आलू दोनों में कसैले गुण होते हैं। ये त्वचा के अधिक तेल को हटाने, बंद पोर्स को साफ करने और स्किन को टोन करने में मदद करते हैं। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू और दही का फेस पैक

दही चेहरे के लिए कितना फायदेमंद है ये सभी जानते हैं। स्किन हाइड्रेट करने और एक्स्ट्रा ऑयल सोखने के लिए इसका इस्तेमाल किया ही जाता है। इन्हें मिलाकर फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आलू को मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें। इसमें दही और चुटकी भर हल्दी मिक्स करें। इसे ब्रश या हाथ की मदद से चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू और एलोवेरा का फेस पैक

स्किन हो या हेयर केयर एलोवेरा जेल हमेशा रामबाण की तरह काम आता है। आलू का पेस्ट बना लें और इसमें एलोवेरा जेल को मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। अब हाथ में थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें। अब फेस को वॉश कर लें और आप खुद देखेंगे की चेहरे की रंगत में सुधार आया है।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू, दूध और हल्दी का फेस पैक

आलू, दूध और हल्दी तीनों ही चेहरे को मॉइस्चराइज करता है। ये स्किन पोर्स को नमी को लॉक करता है और इसे अंदर से मॉइस्चराइज करता है। आलू दूध और हल्दी से फेस मास्क बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है। आपको बस एक कटोरी में आलू को घिस कर उसका रस निकाल लेना है। फिर इसमें 2 बड़े चम्मच शहद मिला लें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच दूध और हल्दी मिला लें। 5 मिनट के लिए इसे मिलाते रहें। अब इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें और अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट सूखने दें और फिर अपना धो लें।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू और चावल का फेस पैक

चावल को भी स्किन केयर में बेस्ट माना जाता है। आपको बस चावल और आलू के रस को मिक्स करके चेहरे पर लगाना है। इसके लिए एक बर्तन में चावल को उबाल लें और इसका पानी निकाल लें। ठंडा होने पर इसमें आलू का रस मिलाएं और रूई की मदद से इसे स्किन पर लगाएं। ये फेस मास्क जल्दी सूख जाएगा इसलिए इसे एक बार में करीब तीन दफा चेहरे पर लगाएं। अब चेहरे को नॉर्मल वॉटर से धो लें।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू और टमाटर का फेस पैक

टमाटर और आलू एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं और कीटाणुओं और जीवाणुओं को आपकी त्वचा से दूर रखते हैं। इसके अलावा, उनके अम्लीय गुण बंद पोर्स को खोलते हैं। इसके लिए आलू और टमाटर का रस लें। फिर उसमें शहद मिला कर एक चिकना पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। बेस्ट रिजल्ट पाने के लिये इसे दिन में दो बार लगाएं।

potatoes are very important in terms of beauty these face packs made from it will beautify the face,beauty tips,beauty hacks

आलू और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

आप इन दोनों का सामग्री का इस्तेमाल करके भी पेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए एक आलू को छीले। इसे काटकर इसका पेस्ट बना लें। इसमें 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगा लें। इसमें आप गुलाब जल की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं। इस पैक को चेहरे पर लगभग 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी ऑयली त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। ये त्वचा के अधिक तेल उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद करती है। ये त्वचा पर ठंडक पहुंचाती है। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com