न्यू ईयर पार्टी में होने जा रही हैं शामिल, इन मेकअप टिप्स से पाएं आकर्षक लुक

By: Neha Mon, 26 Dec 2022 5:03:36

न्यू ईयर पार्टी में होने जा रही हैं शामिल, इन मेकअप टिप्स से पाएं आकर्षक लुक

मेकअप करना हर किसी को पसंद होता हैं जो आपके लुक को ओर भी आकर्षक बनाने में मदद करता है। महिलाएं आम दिनों में भी मेकअप करना पसंद करती हैं और बात जब किसी फंक्शन या पार्टी में शामिल होने की हो, तो मेकअप बहुत जरूरी हो जाता हैं। आने वाले दिनों में कई महिलाओं को न्यू ईयर पार्टी में शामिल होना हैं और इसके लिए उन्होंने अभी से पार्लर जाना शुरू कर दिया है। लेकिन आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं हैं और आप घर पर ही अपना मेकअप करना चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जो आपके पार्टी लुक में निखार लाने का काम करेंगे। इन मेकअप टिप्स की मदद से आप स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आएगी। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

क्लींजर

मेकअप करने से पहले फेस को क्लीन और टोन करना बेस्टन्यू ईयर सेलिब्रेशन का टाइम है और पार्टी के लिए बेस्ट लुक पानी हैरहता है। इसके लिए फेस को क्लींजर से क्लीन करके कॉटन से उसे जरूर टोन करें।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

इस तरह के आईलाइनर का करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि आजकल वाइट आईलाइनर काफी ट्रेंड में है। यह आपकी आंखों की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देता हैं। इसके साथ ही न्यू शेड लाइनर का फैशन भी पिछले कुछ समय में बहुत ट्रेंड में आ गया है। आजकल महिलाएं आंखों की लोअर यानी निचली वॉटर लाइन पर व्हाइट आईलाइनर का इस्तेमाल खूब करने लगी हैं। वाइट लाइनर से आंखे बेहद ब्राइट लगने लगती हैं।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

शिमर आई लुक

न्यू ईयर पर अक्सर लोग नाइट पार्टी करते हैं। ऐसे में आप शिमरी आई मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी निखारेगा। इसके लिए आईशैडो को लगाएं और आउटर कॉर्नर पर शिमर आई कलर लगाएं।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

न्यूड लुक

न्यूड लुक आप किसी भी तरह के ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही इस तरह का मेकअप करने के लिए आपको केवल अपनी स्किन के हिसाब से परफेक्ट न्यूड कलर को चुनना होगा। साथ ही आप बेस मेकअप के लिए मैट लुक चुनें। इसके अलावा आप चाहे तो विंग-आईलाइनर लगा सकती हैं और आई लुक में थोड़ा ड्रामा क्रिएट कर सकती हैं।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

राइट फाउंडेशन को करें सिलेक्ट

मॉइश्चराइजर को अप्लाई करने के बाद अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग फाउंडेशन को सिलेक्ट करें। आपकी स्किन ड्राई है, तो सर्दियों में आपको हाइड्रेटिंग फाउंडेशन का यूज करना चाहिए, जो आपकी स्किन को पूरी रात हाइड्रेट करके रखेगा। वहीं अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको अपने लिए मैट फिनिश वाले एक अच्छे फाउंडेशन को सिलेक्ट करना चाहिए, फाउंडेशन को अप्लाई करने के बाद इसे ब्लेंडर की हेल्प से अच्छे से फेस पर एब्जॉर्ब हो जाने दें।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

मसकारा का करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि आजकल डबल कोट मस्कारे का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। यह आपकी पलकों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। इसके साथ ही अगर आपकी पलक हल्की हैं तो इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाली आर्टिफिशियल पलक का भी यूज कर सकती हैं। यह आपको वॉल्यूम आईज पलकें देने में मदद करता हैं।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

चूज करें परफेक्ट ब्लश

नाइट पार्टी के अकॉर्डिंग फेस पर ग्लो लाने के लिए ब्लश को अप्लाई करना जरूरी होगा, लेकिन इसे यूज करने से पहले आपको इसका सही शेड सिलेक्ट करना होगा, आपकी स्किन अगर फेयर है, तो आपको पिंक, पीच कलर और डार्क स्किन वाले ब्राउन, ब्रॉन्ज कलर के ब्लश को यूज कर सकती हैं। ब्लश के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर को अप्लाई करें, जिससे फेस पर ओवर ब्राइटनेस न दिखे।

new year party is going to be included get attractive look with these makeup tips,beauty tips,beauty hacks

ग्लिटर

न्यू ईयर पार्टी के लिएबोल्ड लुक पाने के लिए आप मेकअप करते समय ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नाइट पार्टी में यह काफी आकर्षक लगता है। इसके लिए आप अपनी आंखों में ग्लिटर लगा सकती हैं। आप चाहे तो आई मेकअप के लिए लिक्विड ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिक्विड ग्लिटर आपको काफी यूनीक और फ्रेश लुक देने में मदद करेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com