खूबसूरत और चमकदार आँखों के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे, साइड इफेक्ट्स का नहीं खतरा

By: Karishma Sat, 17 Dec 2022 3:13:51

खूबसूरत और चमकदार आँखों के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे, साइड इफेक्ट्स का नहीं खतरा

आँखों की खूबसूरती चेहरा के लिए भी बहुत मायने रखती है। और कहते है आँखों से दिल के राज का पता चलता है। ऐसे में आँखों की खूबसूरती का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।इसलिए अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिये आंखों का खास ख्याल रखने की ज़रूरत है। यदि आप थकी थकी और सूजी आंखों से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।इस आर्टिकल के जरियेहम यहां ऐसे ही कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपकी आंखों को सुंदर और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। साथ ही इनके इस्तेमाल से आपकी आंखों को किसी साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं है।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

टी बैग्स का करें इस्तेमाल

अपनी आँखों को खूबसूरत बनाने के लिए आपकुछ मिनटों के लिए बर्फ के पानी के कटोरे में टी बैग्स रखें, इसके बाद उन्हें अपनी आंखों पर रखें और तब तर रहने दें, जब तक टी बैग की ठंडक खत्म ना हो जाए। इससे आपकी आंखें रिफ्रेश होंगी।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

आँखों की मालिश

मालिश शरीर के हर अंग के लिए आवश्यक होती है इससे आपको दर्द से राहत मिलती है। सोने से पहले, अपनी आंखों के चारों ओर बादाम के तेल से धीरे-धीरे मालिश करें। सुबह आपको त्वचा नरम मिलेगी और आंखों में राहत महसूस होगी।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

थकान होने पर यूज करें गुलाब स्प्रे

हर समय अपने साथ गुलाब जल का एक स्प्रे रखें और जब कभी भी आंखों में थकान महसूस हो, तो गुलाब जल को अपने चेहरे और आंखों पर स्प्रे करें। ऐसा करने से आपको काफी राहत महसूस होगी। इसके अलावाकॉटन पैड को भी गुलाब जल में भिगो कर आंखों पर रखने से आंखों को राहत और ताज़गी मिलती है।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

आवंला को करें आहार में शामिल

आंवला में विटामिन सी मौजूद होता है, जो आंखों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसे अपने आहार में शामिल करें या इसे पानी में भिगो दें और अपनी आंखों को साफ करने के लिए उस पानी का उपयोग करें।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

सही शेड्स का करें चुनाव

अपनी आंखों के चारों ओर उन कलर शेड्स को ही लगाएं, जो आपकी आंखों के रंग से मेल खाता हो। उदाहरण के लिए भूरे रंग की आंखों के लिए, बैंगनी और फिरोज़ी रंग बेहतर होते हैं।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

ब्राइट कलर का करें प्रयोग

आंखों के अंदरुनी कोने या निचले भाग में ब्राइट आईशैडो का उपयोग करें। यह आंखों को शाइनी लुक देने में मदद करता है।

कंसीलर का करें इस्तेमाल

मेकअप इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने आंखों के चारों ओर कंसीलर का इस्तेमाल करें। डार्क सर्कल के पिंक कलर में कंसीलर का इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखें यंग और खूबसूरत दिखें।

natural tips to make your eyes look beautiful,beauty tips,beauty hacks

इसके अलावामस्कारा के ज़रिए अपनी पलकों को थोड़ा कर्ल करें, इससे आंखों की सुंदरता बढ़ती है। साथ ही अपने चेहरे के मुताबिक आइब्रो को अच्छी तरह सेट करवाएं, इससे पूरे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है।

अपनी आँखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इन आसान टिप्स को करें रोज फॉलो -

- पर्याप्त नींद लें ताकि आपकी आंखें थकी हुई ना दिखें।
- विटामिन C और A से समृद्ध खाद्य पदार्थ को अपने खाने में शामिल करें, जैसे गाजर,बादाम, पपीता, नींबू, संतरा आदि। ये आपकी आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं।
- रोज़ाना खूब पानी पिएं, ये शरीर के साथ आपकी आंखों के लिये भी अच्छा होता है।
- यदि आप कंप्यूटर स्क्रीन के सामने लंबे समय तक बिताते हैं, तो डॉक्टर की सलाह से कोई आईड्रॉप रखें और आंखों में ड्राइनेस या आंखे लाल होने पर इसका इस्तेमाल करें।
- कभी भी अपनी आंखों को मत रगड़ें, आपकी आंखें और उनके चारों ओर की त्वचा बहुत कोमल होती है इसलिए सावधानी ज़रूरी है।
- मेकअप लगे आंखों के साथ कभी ना सोएं, इससे बहुत सारे संक्रमण का खतरा रहता है।
- रात में ही नहीं दिन में भी आँखों को आराम की जरूरत होती है। आँखों में थकान महसुस होने पर आँखे मूँद कर इन पर हथेली रखें। आपको आँखों के सामने स्याह काला रंग और बेतरतीब आकृतिया नजर आने लगेंगी। थोड़ी देर बाद आँखे खोल कर पुनः आँखे मूँद कर हथेली रखे। इस प्रक्रिया को बार-बार दोहराने से कुछ समय बाद अस्त-व्यस्त आकृतिया स्वतः ही गायब हो जायेगी। केवल काला रंग ही दिखाई देगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com