मुंह में घुलने वाली मेयोनीज बनेगी आपकी सुंदरता का राज, इस तरह देगी चेहरे को चमक

By: Neha Mon, 12 Dec 2022 3:43:53

मुंह में घुलने वाली मेयोनीज बनेगी आपकी सुंदरता का राज, इस तरह देगी चेहरे को चमक

आप सभी ने बर्गर या सैंडविच का स्वाद जरूर लिया होगा जिसे बनाने में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। इन्हीं में से एक हैं मेयोनीज जो मुंह में घुल जाती हैं। मेयोनीज को आजकल कई फूड्स में शामिल किया जाया हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेयोनीज का इस्तेमाल सिर्फ सैंडविच जैसे फूड बनाने के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। अगर आप इसका इस्तेमाल अपने स्किन केयर रूटीन में करती हैं तो इससे आपको नेचुरली फ्लॉलेस स्किन मिलती है। मेयोनीज़ में ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है, जो डैमेज्ड स्किन टिश्यू को रिपेयर करने का काम करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह मेयोनीज के फेस मास्क का इस्तेमाल कर चेहरे को चमक दी जा सकती हैं। आइये जानते हैं इन फेस मास्क के बारे में...

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज़ और नींबू फेस मास्क

नींबू में पाया जाने वाला विटामिन सी डल और थकी हुई स्किन के उपचार में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें स्किन लाइटनिंग और एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जिसके कारण आपको एक फ्लॉलेस स्किन मिलती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप तीन बड़े चम्मच मेयोनीज को एक बाउल में लेकर उसमें आधा छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने क्लीन फेस पर लगाएं और दो-चार मिनट तक हल्की मसाज करें। इसके बाद 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें। आप सप्ताह में एक बार इस पैक को लगा सकती हैं।

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज और ओटमील फेस मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले 1 टीस्पून मेयोनीज को पके हुए 1 टीस्पून ओटमील के साथ मिक्स करें। इस मास्क को चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं जिससे डेड स्किन मिट जाए और पोर्स से गंदगी निकल जाए।

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज़ और शहद फेस मास्क

शहद में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को चिकना बनाता है और झुर्रियों और फाइन लाइन्स को दूर करने में सहायक है। आप मेयोनीज के साथ शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा कप मेयोनीज लेकर उसमें दो बड़े चम्मच रॉ हनी को मिलाएं। अब अपने चेहरे को क्लीन करके इस मिश्रण को स्किन पर अप्लाई करें। करीबन 10-15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस को क्लीन करें। आप सप्ताह में एक-दो बार इस फेस पैक को अप्लाई कर सकती हैं।

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज और ऑरेंज पील पाउडर फेस मास्क

ये मास्क बनाने के लिए 2 टीस्पून मेयो के साथ आधा टीस्पून ऑरेंज पील पाउडर मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 मिनट के लिये छोड दें। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें। इस मास्क को हर हफ्ते यूज़ करें। इससे आपके चेहरे पर हाइपरपिगमेंटेशन के दाग दूर होंगे।

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज़ और अंडा फेस मास्क

अंडे में आवश्यक प्रोटीन और लेसिथिन होता है जो त्वचा को चिकना करने और चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही यह चेहरे को अपलिफ्ट करता है है और स्किन अपीयरेंस को बेहतर बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एक टेबलस्पून मेयोनीज डालें। अब इसमें एक अंडा तोड़कर डालें और उसे अच्छी तरह फेंट लें। अब इस पेस्ट को अपनी क्लीन स्किन पर अप्लाई करें और करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में साफ पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें।

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज और बादाम तेल फेस मास्क

1 छोटा चम्मच मेयोनीज में आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें। फिर पानी से चेहरे को धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क का इस्तेमाल करें इससे रूखी त्वचा से छुटकारा मिलेगा।

mayonnaise that melts in your mouth will become the secret of your beauty in this way it will give glow to the face,beauty tips,beauty hacks

मेयोनीज और एलोवेरा जेल फेस मास्क

1 बड़ा चम्मच मेयोनीज में 2 छोटे चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। इस मास्क को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। फिर बाद में पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस मास्क को आप चाहें हर हफ्ते लगा सकते हैं। इस मास्क से स्किन हाइड्रेट होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com