आंखों के डार्क सर्कल्स छुपाने में मदद करेगा मेकअप, जानें इससे जुड़े जरूरी टिप्स

By: Neha Fri, 23 Dec 2022 8:52:10

आंखों के डार्क सर्कल्स छुपाने में मदद करेगा मेकअप, जानें इससे जुड़े जरूरी टिप्स

बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखों से चेहरे की रौनक बढ़ जाती है और खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, काम के तनाव, नींद पूरी ना होने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे होना आम बात हैं। आंखों के नीचे हुए ये डार्क सर्कल्स आपके लुक को खराब करते हैं। ऐसे में महिलाएं अक्सर इस समस्या के लिए आई क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। लेकिन इसके बावजूद यह समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हो पाती। ऐसे में डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए आप मेकअप की मदद भी ले सकते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपके डार्क सर्कल्स छिप जाएंगे और आपकी आंखें बेहद खूबसूरत दिखेंगी। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

प्राइमर लगाएं

आंखों पर आई शैडो लगाने से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। इससे आपकी पलकों के आसपास की क्रीज लाइन स्मूद नजर आएगी। इसके साथ ही आपका आई मेकअप लम्बे टाइम तक टिका रहेगा।

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

स्मोकी आई मेकअप से बचें

जिन लड़कियों के डार्क सर्कल होते हैं उन्हें स्मोकी आई मेकअप से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपके डार्क सर्कल और भी ज्यादा हाईलाइट होंगे। इस तरह का मेकअप आपको हॉट लगने के बजाय थका हुआ और बीमार दिखा सकता है।

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

सही कंसीलर का उपयोग करें

आंखों के नीचे काले घेरों को छुपाने के लिए सही कंसीलर का चुनाव करना जरूरी है। इसके लिए कलर व्हील की कुछ बारीकियां समझनी होंगी। वैसे तो कलर व्हील एक बेसिक थिअरी है। अगर आपको कलर की समझ है तो सही कंसीलर का चुनाव करने में दिक्कत नहीं आएगी। डार्क सर्कल छुपाने के लिए हमेशा अपने कंसीलर और फाउंडेशन का शेड मिलता -जुलता होना चाहिए। दरअसल आंखों के आसपास की त्वचा काफी पतली और नाजुक होती है। ऐसे में प्रोडक्ट चुनने से पहले सावधानी जरूर बरतें। इसलिए क्रीम या लिक्विड कंसीलर से उसे आंखों के आसपास का हिस्सा खूबसूरत दिखेगा।

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

आई क्रीम

आई क्रीम अप्लाई करना भी बहुत जरूरी है। इस भागती-दौड़ती जिंदगी में शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे डार्क सर्कल नहीं होंगे। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप लाइट आई क्रीम जरूर लगाएं। इससे आपकी आंखों के नीचे नमी भी बनी रहेगी।

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

कलर कलेक्टर का यूज करें

लड़कियां इस बात का ध्यान रखें कि डार्क सर्कल है तो चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले कलर कलेक्टर का यूज करना होता है। कलर कलेक्टर आपके फेस को एक शेड देने का काम करता है। जिससे आप डार्क सर्कल आसानी से छिप जाते हैं। ध्यान रहे कि कलर कलेक्टर अपनी स्किन के कलर के हिसाब से चुनें। फाउंडेशन और कंसीलर लगाने के बावजूद आपके चेहरे के अलग हिस्सों का रंग साफ नजर आएगा।

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

कलर आईलाइनर

आप अगर किसी पार्टी में जा रहे हैं, तो फिर कलर आईलाइनर भी यूज कर सकते हैं। आप किसी भी कलर का आईलाइनर लगाएं लेकिन इसके ऊपर ब्लैक कलर से हाइलाइट जरूर करें। इससे आपकी आंखें और ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

makeup will help in hiding the dark circles of the eyes know the important tips related to it,beauty tips,beauty hacks

न लगाएं मशकारा

मेकअप करते वक्त अपनी लोअर आईलैश में मशकारा लगाने की भूल कभी न करें। इससे आपकी आंखें और काली नजर आएंगी और डार्क सर्कल उभर कर दिखेंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब आप मशकारा लगाती हैं तो उनकी परछाई आंखों के नीचे पड़ती है जिससे डार्क सर्कल और गहरे और काले दिखते हैं। इसलिए ऐसी गलती न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com