उम्र के साथ बदल जाती हैं मेकअप की जरूरतें, 40 के पार हो चुकी महिलाएं आजमाए ये टिप्स

By: Neha Fri, 27 Jan 2023 3:12:45

उम्र के साथ बदल जाती हैं मेकअप की जरूरतें, 40 के पार हो चुकी महिलाएं आजमाए ये टिप्स

मेकअप करना किसे पसंद नहीं होता हैं क्योंकि यह आपका रूप आकर्षक दिखाने में मदद करता हैं। लेकिन अक्सर देखने को मिलता हैं कि महिलाओं में एक उम्र तक ही मेकअप का क्रेज रहता हैं और उसके बाद वे इसके प्रति उदासीन हो जाती हैं। जबकि उम्र बढ़ने के साथ तो मेकअप की जरूरत और बढ़ जाती हैं। हांलाकि उम्र के साथ-साथ मेकअप की जरूरतें भी बदल जाती हैं। खासतौर से 40 के बाद त्वचा पर धीरे-धीरे झुर्रियां पड़ने लगती हैं। इसलिए इस समय मेकअप भी बहुत सोच-समझकर करना चाहिए। थोड़ी सी भी गलती आपका पुरा लुक खराब कर सकती है। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाने के बाद आप अपनी वास्तविक उम्र से काफी छोटी और खूबसूरत नजर आएंगी। आइये जानते हैं इनके बारे में...

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

क्रीमी फाउंडेशन का करें इस्तेमाल

अगर आपकी उम्र 40 से ज्यादा है तो आपको ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जिनका टेक्सचर क्रीमी हो। खासतौर पर फाउंडेशन। बाजार में आपको क्रीमी टेक्सचर में कई फाउंडेशन मिल जाएंगे। यह आसानी से स्किन में अब्जॉर्ब हो जाते हैं, जिससे यह पता नहीं चलता कि आपने मेकअप किया है। वहीं लिक्विड फाउंडेशन में हाइड्रेटिंग इंग्रीडियट्स होते हैं। बढ़ती उम्र में लाइट फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करना चाहिए। पाउडर फाउंडेशन फाइन लाइन्स और रिंकल्स में इकट्ठा हो जाता है, जिससे सारा ध्यान इन्हीं पर आ सकता है। इसलिए भूलकर पर पाउडर वाले फाउडेंशन का उपयोग न करें। इससे न केवल आपका लुक खराब हो जाएगा बल्कि आप उम्र से ज्यादा बढ़ी नजर आने लगेंगी।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

मॉइश्चराइजर बेस्ड प्राइमर

अगर आपका मकसद मेकअप के जरिए अपनी उम्र को छिपाना है तो हमेशा मॉइश्चराइजर बेस्ड या जेल बेस्ड प्राइमर ही यूज करें। इसके अलावा चीक बोन्स की ऊंचाई पर ही ब्लश लगाएं। यदि स्किन पर गड्ढे हैं और आपने वहां ब्लश का यूज कर लिया तो गड्ढे हाईलाइट हो जाएंगे, जो देखने में काफी बुरे लगेंगे।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

लिप लाइनर जरूर लगाएं

उम्र के साथ-साथ मुंह के आस पास की त्वचा ढीली पड़ने लगती है और झुर्रियां भी साफ नजर आने लगती हैं। लिप लाइनर के बिना लिपस्टिक लगाने पर यह तुरंत फैलने लगती है। लिप लाइनर लिपस्टिक को ढीली त्वचा तक पहुंचने नहीं देती है। इसलिए लिपस्टिक से पहले लिप लाइनर जरूर लगाएं।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

आंखों पर दें खास ध्यान

ऐसा कहा जाता है कि आंखों से उम्र का पता चलता है। इसलिए 40 के बाद आपको अपनी आंखों की खूबसूरती पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस उम्र में आंखों के नीचे फाइन लाइन्स आने लगती है और लैशेज कम हो जाती है। आंखों को जीवंत बनाने के लिए आपको मैट आइशैडो लगाना चाहिए। लाइट कलर्स के आईशैडो ही चुनें। डार्क कलर आपको भद्दा दिखा सकते हैं। ब्लैक आईलाइनर के बजाय अन्य वॉर्म कलर्स ट्राई करें।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

शिमर को कहें बाय

शिमर और पर्ल कलर्स का इस्तेमाल भूल से भी न करें। यह बारीक रेखाओं को आसानी से फोकस कर देते हैं। बेहतर होगा, इनके प्रयोग से बचा जाए। बजाय इनके न्यूट्रल शेड्स को प्राथमिकता दें, जो आसानी से ब्लेंड हो जाएं। ऐसे हर मेकअप प्रोडक्ट से बचें, जो चेहरे के दोष को उभारे, न कि छिपाएं।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

ब्लशर दिखाएगा कमाल

बढ़ती उम्र में हाईलाइटर्स और ब्लश बेहद काम आते हैं। इनके इस्तेमाल से चेहरे का कॉम्प्लेक्शन निखर जाता है। इसके लिए सही ब्लश चुनना बेहद जरूरी है। अन्यथा आप अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी नजर आएंगी। क्रीमी ब्लश का उपयोग करें। केवल ब्लश लगाने से ही आप अपने लुक को ग्लोइंग बना सकती हैं। बढ़ती उम्र के साथ आपको ब्लश लगाने का तरीका भी बदलना होगा। ब्लश को चीकबोन्स के ऊपरी हिस्से पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा में कसावट नजर आएगी।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

आइब्रो मोटी रखें

उम्र बढ़ने के साथ आइब्रो पतली होने लगती हैं। इसलिए मेकअप के दौरान आईब्रो को मोटा दिखाएं। आइब्रो को मोटा और घना दिखाने से आपके पूरे लुक पर असर दिखता है। ऐसी आइब्रो पेंसिल चुनें जो आपके आइब्रो के कलर से मेल खाए। आइलैशेज को कर्ल करके उभारें।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

कलर करेक्टर भी है जरूरी

अक्सर कई महिलाएं ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं। खासतौर पर बढ़ती उम्र में मेकअप से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में कलर करेक्टर आपके काम आएगा। इसके इस्तेमाल से ज्यादा मेकअप करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे स्किन की रेडनेस और डार्कनेस कम होती है। कलर करेक्टर भी स्किन टाइप के अनुसार खरीदने चाहिए। डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं को ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। मीडियम स्किन टोन के लिए पीच, फेयर और लाइट स्किन के लिए पिंक करेक्टर का उपयोग करें।

make-up needs change with age women over 40 try these tips,beauty tips,beauty hacks

न्यूड शेड और मैट लिपस्टिक से बचें

उम्र के साथ-साथ त्वचा की नमी खोने लगती है जिसका असर होंठों पर भी पड़ता है और होंठ सूखने और फटने लगते हैं। मैट लिपस्टिक लगाने से होंठ और सूख जाते हैं जबकि न्यूड शेड से उम्र और ज्यादा दिखने लगती है। लिपस्टिक के ब्राइट शेड चुनें। होठों पर चमक लाने के लिए आप लिप ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com