जाने बॉडी पॉलिशिंग क्या है, इस तरह करें घर पर, होंगे ये फायदे

By: Karishma-H Thu, 15 Dec 2022 6:06:37

जाने बॉडी पॉलिशिंग क्या है, इस तरह करें घर पर, होंगे ये फायदे

चेहरे की चमक और सुंदरता के लिए तो हम तरह-तरह के उपाय करते है और घरेलू नुस्खों को अपनातेहै। लेकिन क्या आप जानते है हमारे शरीर की चमक और सुंदरता भी उतनी ही जरूरीहै जितना चेहरे की।जी हां, चेहरे के साथ-साथ शरीर के भी डेड स्किन को निकालना जरूरी होता है, जिसके लिए बॉडी पॉलिशिंग एक बेहतर विकल्प माना जाता है। आज के इस लेख में हम आपको बताते हैं कि बॉडी पॉलिशिंग क्या है और इसे कैसे किया जाता है। इसके अलावा हम आपको इस लेख के जरिए घर में ही बॉडी पॉलिशिंग करने का तरीका बताएंगे।

क्या होती है बॉडी पॉलिशिंग?

बॉडी पॉलिशिंग करने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि बॉडी पॉलिशिंग क्या होता है।बॉडी पॉलिशिंग एक प्रकार की ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने में मदद करती है। इसके जरिए शरीर से मृत कोशिकाओं को निकाला जाता है, जिससे बॉडी में चमक आती है। साथ ही उसकी नमी बनी रहती है और त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है।

बॉडी पॉलिशिंग के फायदे

बॉडी पॉलिशिंग सिर्फ आपकी त्वचा के लिए ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि यह आपको कई अन्य लाभ भी प्रदान करती है। बॉडी पॉलिशिंग से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। साथ ही शरीर की थकान भी दूर होती है। इस प्रक्रिया में शरीर की मालिशकी जाती है जिससे शरीर को आराम मिलता है और आप अच्छा महसूस करते हैं। इससे तनाव को कम करने में भी मदद मिलती है।

know what is body polishing do body polishing easily at home what are the benefits of body polishing,beauty tips,beauty hacks,simple beauty tips in hindi

बॉडी पॉलिशिंग के कई फायदे है जो इस प्रकार है

डेड स्किन सेल्स को करें रिमूव


बॉडी पॉलिशिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है की ये बॉडी के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है। हमारी स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है, इसका ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है जितना बाकी चीजों का। प्रदूषण के कारण हमारे शरीर पर डेड स्किन जमने लग जाती है, जिसका साफ होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए बॉडी पॉलिशिंग करवाने से शरीर में जितनी भी डेड स्किन होती है उसे हटाने में मदद मिलती है। अक्सर ये हमें दिखती नहीं है, इसलिए समय समय पर सफाई करवाते रहना चाहिए।

know what is body polishing do body polishing easily at home what are the benefits of body polishing,beauty tips,beauty hacks,simple beauty tips in hindi

त्वचा में लाएंग्लो

बॉडी पॉलिशिंग करवाने से त्वचा में ग्लो आता है। साथ ही इसको करवाने से त्वचा कोमल भी बनती है। जैसा कि हमने आपको बताया ही है कि इससे डेड स्किन को साफ करने में मदद मिलती है। इसी वजह से जब आपकी स्किन भी ग्लो करने लगती है।

know what is body polishing do body polishing easily at home what are the benefits of body polishing,beauty tips,beauty hacks,simple beauty tips in hindi

ब्लड सर्कुलेशन होता है इम्प्रूव

बॉडी पॉलिशिंग करवाने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। क्योंकि इस दौरान शरीर के सारे जरूरी प्रेशर पॉइंट को भी दबाया जाता है। जिससे ब्लड सर्कुलेशन को सही करने में मदद मिलती है औरब्लड का प्रवाह अच्छे से होता है।

know what is body polishing do body polishing easily at home what are the benefits of body polishing,beauty tips,beauty hacks,simple beauty tips in hindi

स्ट्रेस को करें दूर

बॉडी पॉलिशिंग करने से स्ट्रेस कम होता है। क्योंकि इस दौरान शरीर की मसाज की जाती है, जिससे आराम मिलता है और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है।

know what is body polishing do body polishing easily at home what are the benefits of body polishing,beauty tips,beauty hacks,simple beauty tips in hindi

ऐसे करें घर में बॉडी पॉलिशिंग

ये जरुरी नहीं किबॉडी पॉलिशिंग के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े या महंगे सैलून में जाना पड़े। आप चाहे तो घर में भी अपनी बॉडी को क्लीन करने के लिए बॉडी पॉलिशिंग कर सकती है। ऐसे करें बॉडी पॉलिशिंगबॉडी पॉलिशिंग करने से पहले गुनगुने पानी से नहा लें। इसके बाद अपने पूरे बॉडी में स्क्रब लगाकर उसे 15 से 20 मिनट के लिए वैसे ही छोड़ दे। अब अपनी हथेली में हल्का सा पानी लगाकर शरीर को रगड़ें। ध्यान रहे कि रगड़ने के दौरान ज्यादा जोर न लगाएं, इससे त्वचा छिल सकती है। फिर साफ पानी से बॉडी को साफ कर लें। इसके बाद अपने पूरे शरीर में त्वचा के अनुसार पैक लगाएं और 15 मिनट के लिए उसे छोड़ दें। पैक जब सूख जाए तो उसे मुलायम गिले सूती कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद अंत में एसेंशियल ऑयल से बॉडी की मसाज करें।

know what is body polishing do body polishing easily at home what are the benefits of body polishing,beauty tips,beauty hacks,simple beauty tips in hindi

बॉडी पॉलिशिंग के दौरान इन बातों का रखेंख्याल

बॉडी पॉलिशिंग के समय स्क्रबिंग की प्रक्रिया को जोर से न करें। इससे त्वचा छिल सकती है। बॉडी पॉलिशिंग के तुरंत बाद धूप में न निकलें।बॉडी पॉलिशिंग के मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। बॉडी पॉलिशिंग के लिए शाम के समय का ही चुनाव करें।अगर त्वचा से जुड़ी किसी प्रकार की गंभीर समस्या है तो बॉडी पॉलिशिंग से बचें।सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को भी बॉडी पॉलिशिंग से परहेज करना चाहिए। बॉडी पॉलिशिंग महीने में एक बार ही करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com