अपने मेकअप टूल्स में शामिल करें ये ब्रश, चेहरे को मिलेगा चांद सा निखार

By: Kratika Fri, 03 Feb 2023 4:35:32

अपने मेकअप टूल्स में शामिल करें ये ब्रश, चेहरे को मिलेगा चांद सा निखार

आकर्षक लुक की चाहत को पूरा करने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेना पसंद करती हैं। मेकअप एक आर्ट है, जिसे सही तरीके से करा जाए तो चेहरे की रंगत ही बदल जाती हैं। मेकअप के लिए महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर आती हैं। लेकिन आपको यह समझने की जरूरत हैं कि मेकअप में जितना महत्वपूर्ण स्थान ये प्रोडक्ट्स रखते हैं उससे कई ज्यादा इन्हें लगाने वाले ब्रश रखते हैं। मेकअप ब्रश को इस्तेमाल करना एक तकनीक है। एक-दो मेकअप ब्रश तो सभी चलाना सीख जाते हैं, लेकिन आपको हर ब्रश को यूज करना आता हो तो आप परफेक्ट मेकअप कर सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ब्रश की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें अपने मेकअप टूल्स में शामिल कर आप अपने चेहरे को चांद सा निखार दिला सकते हैं। आइये जानते हैं इन ब्रश के बारे में...

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

फाउंडेशन ब्रश

फाउंडेशन ब्रश, फाउंडेसेन लगाने का ब्रश है। आपके चेहरे पर फाउंडेशन ठीक तरीके से लग सके यही इस ब्रश का प्राइमरी काम है। गलत ब्रश चुनने से आपका मेकअप केकी दिख सकता है। एक अच्छी क्वालिटी का ब्रश इस्तेमाल करने से चेहरे पर काफी असर पड़ता है। इससे आपके चेहरे पर फाउंडेशन अच्छी तरह से ब्लेंड होता है और फुल कवरेज करता है।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

कंसीलर ब्रश

जैसा कि इसके नाम से साफ है कि इस ब्रश का इस्तेमाल कंसीलर लगाने के लिए किया जाता है। ये एक पतला और फ्लैट ब्रश होता है, जिससे ज़रूरत की जगहों पर बेहतर कवरेज दिया जा सके, जैसे कि डार्क स्पॉट्स, ब्लेमिशेज़ और डार्क सर्कल्स पर।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

पाउडर ब्रश

चेहरे पर बेस लगाने के बाद, जरूरी है मेकअप को सेट करना। मेकअप सेटिंग के लिए आप लूज पाउडर का इस्तेमाल करती हैं, जिसे आप पाउडर ब्रश से अप्लाई करती हैं। यह ब्रश प्लफी होते हैं और डोम्ड शेप में बना होता है, जो प्रोडक्ट को पूरे चेहरे पर इवनली लगता है। पाउडर ब्रश को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि इसे बहुत लाइटली प्रेस करना चाहिए। एक्सेस प्रोडक्ट को चेहरे से ब्रश की मदद से हटा देना चाहिए।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

काबूकी ब्रश

ये एक बड़ा और चौड़ा ब्रश होता है जिसे ब्रॉन्ज़र, पाउडर या दूसरे ड्राय प्रोडक्ट्स को चेहरे पर सॉफ्ट्ली फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इसे हल्के हाथों से चेहरे पर फेरने से हार्श मेकअप लाइन्स भी दूर हो जाती हैं।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

कॉन्टूर ब्रश

मेकअप बेस लगाने से चेहरा प्लेन दिखता है, इसलिए कॉन्टूरिंग चेहरे को शेप देने के लिए जरूरी है। इसके लिए आपको अच्छे ब्रश की जरूरत होती है। वैसे तो लोग आम ब्रश से कॉन्टूरिंग कर लेते हैं, मगर चेहरे को नैचुरल स्कल्पटेड लुक देने के लिए जरूरी है विशेष रूप से कॉन्टूरिंग ब्रश इस्तेमाल करना। यह ब्लश ब्रश जैसा ही होता है, लेकिन इसके एंगल्ड और डेन्स ब्रिसल्स होते हैं जिससे एक सटीक कॉन्टूरिंग एप्लिकेशन चेहरे पर लगती है। कई सारे लोग अपने चेहरे के टेंपल्स, नोज, जॉलाइन को शार्प शेप देने के लिए कॉन्टूरिंग अप्लाई करते हैं।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

फैन ब्रश

ये एक चपटा और फैला हुआ ब्रश होता है, जो देखने में चाइनीज़ फैन के आकार का होता है। ये ब्रश चेहरे से एक्स्ट्रा प्रोडक्ट या आंखों के नीचे फैले आई-शैडो को साफ करने के काम आता है। इसके अलावा ये गालों पर हाइलाईटर और ब्रॉन्ज़र लगाने के भी काम आता है।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

ब्लश ब्रश

पिंक चीक्स आजकल बड़ा ट्रेंड में हैं। ब्लश लगाने से चेहरे पर एक अलग और खूबसूरत ग्लो दिखता है। मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने के तमाम ब्रश की तरह ब्लश लगाने के लिए भी ब्रश होता है। हालांकि कई अन्य ब्रश से ही लोग ब्लश लगाते हैं। एंगल्ड ब्रश की तरह यह एंगल्ड नहीं होते, हां यह ज्यादा राउंड शेप में होते हैं और अच्छी पिगमेंटेशन के लिए यह बेहतर होते हैं। इसके ब्रिसल्स इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं ताकि ये लाइन्स पर बिना हार्श हुए अच्छे से ब्लेंड हो सकें।

include this brush in your makeup tools,beauty tips,beauty hacks

ब्राओ ब्रश एंड कॉम्ब

इस तरह का ब्रश आपकी बिखरी ब्राउज़ को संवारने और गैप्स को भरने के काम आता है। इसके एक तरफ एक छोटा ब्रश होता है और दूसरी तरफ एक छोटी सी कंघी, यो दोनों ही आईब्रोज़ से एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हटाने में भी मदद करते हैं। कभी-कभी इसके एक तरफ एक स्पूल भी होता है जो आईब्रो डिफाइन करने के काम आता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com