डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में असरदार हैं ओट्स, करें इन 8 फेस मास्क का इस्तेमाल

By: Ankur Thu, 08 June 2023 09:41:53

डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में असरदार हैं ओट्स, करें इन 8 फेस मास्क का इस्तेमाल

हर कोई चाहता है कि वो लंबी उम्र तक जवां नजर आए जिसे बरकरार रखने के लिए घरेलू नुस्खों के तौर पर कई कुदरती चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। इन्हीं में से एक हैं ओट्स जिसका सेवन कई लोग फिट और हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में करते हैं। ओट्स सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ओट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर जबरदस्त असर दिखाते हुए डेड स्किन सेल्स को रिमूव करते है और त्वचा के दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स को भी मिटाने में मदद करता है। अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हो गए हैं, तो भी आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ओट्स से बने कुछ बेहतरीन फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रख पाएंगी। आइये जानते हैं ओट्स के इन फेस मास्क के बारे में...

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और शहद का फेस मास्क

मार्केट में कई ओट्स फेस मास्क मिलते हैं। लेकिन आप घर पर ही आसानी से ओट्स फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए आप 3-4 चम्मच ओट्स लें। इसमें बादाम का तेल, आधा केला और आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इस तैयार फेस मास्क को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। आप सप्ताह में 1-2 बार ओट्स फेस मास्क लगा सकते हैं। ओट्स फेस मास्क सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए फायदेमंद होता है। दरअसल, ओट्स में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं, जो त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। खासकर, अगर आपकी रूखी और बेजान स्किन है, तो ओट्स फेस मास्क जरूर ट्राई करें।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और बादाम का फेस मास्क

ओट्स और बादाम से आप घर पर फायदेमंद ओट्स फेस पैक बनाकर लगा सकती हैं। इसके लिए 3-4 बादाम और एक बड़ा चम्मच ओट्स लें। इन दोनों ही चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें। अब एक बाउल में निकालें और 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पूरे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए यूं ही सूखने दें। फिर पानी से त्वचा को साफ कर लें। ये पेस्ट मॉइस्चराइजर का काम करता है। कई पोषक तत्वों से भरपूर बादाम त्वचा के लिए बेहद लाभदायक होता है। यह डार्क सर्कल की समस्या भी नहीं होने देता है।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और गुलाबजल का फेस मास्क

गुलाबजल से चेहरा साफ होता है जिसके कारण इसको और ओट्स को मिलाकर बने पैक का इस्तेमाल आप शाम को ऑफिस से घर जाने के बाद कर सकती हैं। इसे चहरे की पूरी टैनिंग हट जाएगा। को इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच ओट्स में 1 चम्मच गुलाबजल और 1 चम्मच शहद मिला लें। इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक से चेहरे की टैनिंग हट जाती है।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और नींबू रस का फेस मास्क

ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप ओट्स में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच ओट्स लें। इन्हें बारीक पीस लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें। 5-10 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। नींबू चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने का काम करता है। इससे त्वचा पर निखार आता है और चेहरे की चमक बढ़ती है। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार ओट्स के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल करेंगे, ओपन पोर्स को बंद करने में मदद मिल सकती है।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और दही का फेस मास्क

अगर आप स्किन की गंदगी को रिमूव करना चाहती हैं तो दही और ओट्स फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए ओट्स और दही बराबर मात्रा में लें और चेहरे पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए छोड़े दें और बाद में हल्के गर्म पानी से साफ कर दें। चाहें तो चेहरे पर बाद में गुलाब जल भी लगा सकती हैं। यह चेहरे पर निखार के साथ-साथ सारी गंदगी को भी निकाल देगा।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और खीरे का फेस मास्क

इस ओटमील फेस पैक को तैयार करने के लिए दो बड़े चम्मच ओट्स लें और इसे गर्म पानी में पकाएं। आंच से हटाकर एक तरफ रख दें। एक छोटे खीरे को कद्दूकस कर लें और पके हुए ओट्स में कद्दूकस किया हुआ खीरा मिलाएं। इसे एक साथ मिलाएं और इस ओटमील फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें और इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से धो लें। सप्ताह में दो या तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और बेसन का फेस मास्क

ओट्स का इस्तेमाल आप बेसन के साथ भी कर सकते हैं। ओट्स को पीसकर पाउडर बनाएं। अब एक बाउल में 1 चम्मच बेसन, एक चम्मच ओट्स पाउडर और आधा छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें। आपकी त्वचा साफ और स्मूद महसूस होगी। बेसन का इस्तेमाल स्किन केयर में वर्षों से किया जा रहा है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाता है। त्वचा को साफ करता है। इसे फेस पैक को लगाने से स्किन टैन की समस्या भी कम होती है।

oats face mask for dead skin removal,homemade face mask for dead skin,diy oats mask for skin exfoliation,natural remedy to remove dead skin with oats,oatmeal face mask for smooth skin,homemade skincare with oats,benefits of oats for dead skin removal,exfoliating face mask recipe with oats,diy oat scrub for dead skin cells,revitalize your skin with oats face mask

ओट्स और कॉफी पाउडर का फेस मास्क

आप ओट्स में कॉफी पाउडर मिलाकर भी अपने चेहरे के ओपन पोर्स को बंद कर सकते हैं। आप 2 चम्मच ओट्स में एक चम्मच कॉफी पाउडर और थोड़ा-सा पानी मिक्स करें। अब इससे अपने चेहरे को धीरे-धीरे स्क्रब करें। ओट्स और कॉफी पाउडर चेहरे के ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, त्वचा की टोन को सुधारने में भी सहायक होते हैं। इसलिए आप चाहें तो अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ओट्स और कॉफी पाउडर को एक साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# खरीदना चाहते हैं खूबसरत लहंगा, चले आइये दिल्ली के इन 7 बाजार

# ये संकेत दर्शाते हैं बच्चों में आई कमजोरी, जानें इसे दूर करने के आहार

# इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता हैं विटामिन-C,इन 10 आहार से करें भरपाई

# अनचाहे बालों से है परेशान, इन 8 तरीकों से करें इन्हें दूर

# चाहते हैं बच्चा खुद करें अपना काम, इन तरीकों से करें उन्हें प्रेरित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com