इन होममेड नाइट पैक का इस्तेमाल कर पाएं ग्लोइंग त्वचा, मिलेगा कुदरती निखार

By: Neha Thu, 15 Dec 2022 3:44:12

इन होममेड नाइट पैक का इस्तेमाल कर पाएं ग्लोइंग त्वचा, मिलेगा कुदरती निखार

बेदाग़ और निखरी त्वचा की चाहत सभी महिलाओं को होती हैं और इसका ख्याल रखने के लिए महिलाएं सुबह से लेकर रात तक कई जतन करती हैं। रात को सोने से पहले भी महिलाएं स्किन पर कई प्रकार के नाइट पैक का इस्तेमाल करती हैं। दिन के समय त्वचा प्रदूषण, हानिकारक रसायनों और तनाव से प्रभावित रहती है, इसीलिए रात को स्किन केयर करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में होममेड नाइट पैक स्किन को टॉक्सिन फ्री रखने का अच्छा उपाय है। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे होममेड नाइट पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से कुदरती निखार मिलेगा और स्किन पर चमक नजर आने लगेगी। आइये जानते हैं इन नाइट पैक के बारे में...

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

ओट्स और हनी फेस मास्क

ओट्स और शहद मिलाएं और मिश्रण को तब तक छोड़ दें जब तक ओट्स थोड़ा नरम न हो जाए। ओट्स को मैश करके त्वचा पर लगाने से पहले अच्छी तरह मिला लें। इसे रात भर छोड़ दें और सुबह इसे धो लें। ये आपकी त्वचा मुलायम बनाने में मदद करेगा।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

ग्लिसरीन, लेमन और रोज वॉटर फेस मास्क

अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे को साफ करके उसमें ग्लिसरीन, लेमन और रोज वॉटर का मिश्रण लगाती हैं और 10 मिनट तक चेहरे पर हल्की मसाज कर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लेती हैं तो इससे आपके चेहरे पर अनोखी चमक आ जाती है। आपको बता दें कि अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो आपके लिए यह फेस पैक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। इस फेस पैक को आप रोज रात में सोने से पहले लगा सकती हैं।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

टमाटर-नींबू का फेस मास्क

एक टमाटर को मसल कर इसमें दो बड़े चम्मच नींबू मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से मिलाएं और इसे अपनी गर्दन और त्वचा पर लगाएं। बीस मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें और ग्लोइंग त्वचा पाएं। नींबू टैनिंग दूर करने में मदद करता है क्योंकि इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा और ग्लिसरीन का फेस मास्क

एलोवेरा को थोड़े से ग्लिसरीन के साथ मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के से लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो लें। एलोवेरा हाइपरपिग्मेंटेशन दूर करने में मदद करता है। ये त्वचा पर निखार लाने में मदद करता है।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

अंडा और दही का फेस मास्क

अंडे से शारीरिक सेहत तो अच्छी रहती ही है साथ ही यह बालों और त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। अगर आप अपनी त्वचा में निखार चाहती हैं तो अंडे के सफेद भाग को दही में मिलाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। ऐसा रोज करने से हफ्ते भर में ही आपको त्वचा में निखार और चमक नजर आने लगेगी।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

नींबू और दूध क्रीम का फेस मास्क

एक बड़ा चम्मच डेयरी क्रीम लें और इसे एक चौथाई चम्मच नींबू के रस के साथ अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह इसे गर्म पानी से धो लें। क्रीम में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा और नींबू अपने ब्लीचिंग गुणों के साथ त्वचा को टोन और निशान को दूर करने में मदद करेगा।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

केला और दही का फेस मास्क

मैश किए हुए केले के साथ दो बड़े चम्मच दही मिलाएं और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। सुनिश्चित करें कि मिश्रण स्मूद हो और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसे सूखने दें और पूरी तरह सूखने के बाद इसे धो लें। इसे सूखने में लगभग आधा घंटा लगेगा। ये मास्क आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा।

get glowing skin using these homemade night packs you will get natural glow,beauty tips,beauty hacks

विटामिन ई और गुलाब जल का फेस मास्क

त्वचा के लिए विटामिन ई बेहद फायदेमंद होता है। बाजार में विटाइमिन ई युक्त कैप्सूल भी मिलते हैं। इन्हें आप गुलाब जल के साथ मिला कर मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। बाद में मसाज करते हुए चेरहे को ठंडे पानी से साफ करें। इससे चेहरे पर अनोखी चमक आ जाती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com