स्किन टैनिंग से छिनता हैं चेहरे का निखार, ये घरेलू फेस पैक दिलाएंगे इससे छुटकारा

By: Ankur Wed, 09 Nov 2022 2:19:23

स्किन टैनिंग से छिनता हैं चेहरे का निखार, ये घरेलू फेस पैक दिलाएंगे इससे छुटकारा

मौसम में बदलाव के साथ ही जहां सेहत प्रभावित होती हैं, वहीँ त्वचा में भी बदलाव देखने को मिलते हैं। मौसम में ठंडक के साथ ही सर्दियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया हैं और लोगों को धूप पसंद आने लगी हैं। ऐसे में सर्दियों में स्किन पर ड्राईनेस और टैनिंग की समस्या होने लगती है। स्किन टैनिंग चेहरे का निखार छिनने का काम करता हैं। महिलाएं स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बाजार में उपलब्ध कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं। लेकिन जिन महिलाओं की स्किन सेंसेटिव होती हैं उन्हें थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक लेकर आए हैं जो बिना नुकसान पहुंचाए स्किन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे।

face packs for skin tan,beauty tips,beauty hacks

बादाम, दही और हल्दी से बना फेसपैक

आप टैनिंग से राहत पाने के लिए बादाम, हल्दी और दही से बना मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम में पाए जाने वाले पोषक तत्व समस्या से राहत दिलवाने में मदद करते हैं। इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 4 चम्मच दही लें। इसमें 2 चम्मच हल्दी और 3 बादाम पीसकर मिलाएं। तैयार किए गए फेसपैक को चेहरे पर लगाएं। मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद आप चेहरा सादे पानी से धो लें। आपको समस्या से राहत मिलेगी।

face packs for skin tan,beauty tips,beauty hacks

चीनी और नींबू से बना फेसपैक

नींबू में विटामिन सी होता है और इसे एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। यह स्किन की टोन को लाइट करने में मदद करता है। वहीं शुगर के क्रिस्टल स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। इसलिए स्किन की टैनिंग हटाने और डेड स्किन को दूर करने के लिए नींबू और चीनी का फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। फेस पैक बनाने के लिए 3-4 नींबू एक कटोरे में निचोड़ लें और उसमें 1 चम्मच चीनी मिक्स कर लें। ध्यान रहे कि चीनी पूरी तरह से घुले नहीं। अब इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और मलें। बीच-बीच में गैप लेकर चेहरे को मलते रहें। आधे घंटे बाद ठंडे पानी से धो दें। रोजाना इस फेस पैक को लगाने से स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी।

face packs for skin tan,beauty tips,beauty hacks

मूंग दाल और टमाटर से बना फेसपैक

स्किन के लिए टमाटर बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-सी की काफी अच्छी मात्रा पाई जाती है। यह स्किन को ग्लोइंग बनाने और निखारने में मदद करता है। मूंग दाल में पाए जाने वाले पोषक भी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप मूंग की दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। इसके बाद पेस्ट में टमाटर को पीसकर मिलाएं। दोनों चीजों को मिक्स कर लें। मिक्स करके मिश्रण की चेहरे पर 15 मिनट के लिए स्क्रब करें। स्किन ग्लोइंग बनेगी और साथ में त्वचा से टैन भी दूर होगी।

face packs for skin tan,beauty tips,beauty hacks

बेसन, हल्दी और चोकर से बना फेसपैक

बेसन, हल्दी और चोकर का फेस पैक स्किन टैन दूर करने में मदद करता है। यह एक आजमाया हुआ नुस्खा है जो चंद दिनों में ही स्किन की डार्कनेस को दूर कर उसे सॉफ्ट बनाता है। बेसन और हल्दी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन में मौजूद गंदगी को निकाल उसे साफ करते हैं और रिफ्रेश कर देते हैं। फेस पैक बनाने के लिए 2-3 चम्मच बेसन लें और उसमें 1 या 2 चुटकी हल्दी और 3-4 चम्मच चोकर मिला लें। थोड़ा-सा दूध और 1-2 बूंद गुलाब जल मिक्स करें और अच्छे से फेंट लें। अब इस पैक को पूरे चेहरे, गर्दन और बाजुओं पर अच्छी तरह से लगाकर मलें। आधे घंटे तक अच्छी तरह से मलें और फिर ठंडे पानी से धो दें। ध्यान रहे कि इस पैक के बाद चेहरे पर कुछ घंटों तक कोई साबुन या फेसवॉश न लगाएं। रोजाना इस फेस पैक को लगाने से स्किन टैनिंग खत्म हो जाएगी और निखार आ जाएगा।

face packs for skin tan,beauty tips,beauty hacks

केसर और दूध से बना फेस मास्क

आप स्किन की टैनिंग दूर करने के लिए केसर और दूध से बना फेसमास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले केसर को दूध में डालकर उबाल लें। जैसे दूध उबल जाए तो उसे हल्का ठंडा कर लें। ठंडा होने के बाद दूध की कॉटन के साथ मसाज करें। इस दूध से आपके चेहरे की टैनिंग दूर होगी।

face packs for skin tan,beauty tips,beauty hacks

बेसन और गुलाब जल से बना फेस मास्क

बेसन, हल्दी, दही, ग्लिसरीन और गुलाब जल, इन सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट को फेस पैक की तरह त्वचा पर लगाएं। इस पैक का असर आपको 4 से 5 दिनों के अंदर दिखाई देने लगेगा। सिर्फ टैनिंग रीमूविंग के लिए ही नहीं बल्कि आप नियमित रूप से इस फेस पैक का उपयोग कर सकती हैं। जब टैनिंग पूरी तरह दूर हो जाए तो आप सप्ताह में सिर्फ 3 दिन इस फेस पैक को लगाकर अपनी त्वचा की रंगत को निखरा और उजला बनाए रख सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com