महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई अच्छा हैं अंडा, इस तरह पहुंचाता हैं बालों को फायदा

By: Ankur Tue, 16 Aug 2022 6:33:51

महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई अच्छा हैं अंडा, इस तरह पहुंचाता हैं बालों को फायदा

चमकदार और घने बालों की चाहत सभी को होती है जिसे पाने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल के कारण बालों को साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हैं। ऐसे में आप अंडे की मदद ले सकते है जो सस्ते होने के साथ ही प्रभावी होते हैं। अंडे में प्रोटीन, विटामिन ए, ई, फोलेट, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम पाया जाता है जो बालों को पोषण पहुंचाने का काम करता हैं और बिना नुकसान पहुंचाए इन्हें सफेद होने से रोकता है और उन्हें चमकदार बनाता है। आइये जानते हैं किस तरह अंडा बालों को फायदा पहुंचाने का काम करेगा।

eggs,eggs for hair,hair care tips,hair beauty,hair beauty,hair health,healthy hair,beauty tips

पतले बालों को मोटा करने के लिए

प्लेन अंडा यानी अंडे में बिना कुछ मिलाए भी आप इसे बालों में लगा सकती हैं। क्योंकि यह अपने आपमें ही बहुत सारे गुणों से भरपूर होता है। आप एक अंडा तोड़कर इसके वाइट और येलो पार्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप दो से तीन अंडे ले सकती हैं। अंडे की तेज स्मेल से बचने के लिए आप अंडा फेटने के बाद इसमें 3 चम्मच सरसों तेल या फिर 3 चम्मच नींबू का रस मिला सकती हैं। इससे बालों में अंडे की गंध नहीं आएगी और प्लेन एग मास्क की ऐंटी-फंगल प्रॉपर्टीज भी बढ़ जाएंगी।

eggs,eggs for hair,hair care tips,hair beauty,hair beauty,hair health,healthy hair,beauty tips

बालों को झड़ने से रोकने के लिए

अंडे को स्कैल्प पर लगाने से यह बालों का झड़ना रोकने में मदद करता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। साथ ही इससे बाल बीच से नहीं टूटते है और बालो की लंबाई तेजी से बढ़ती है। इसके लिए आप 1 अंडे की जर्दी और सफेद भाग एक बाउल में ले लें। उसमें एक चम्मच नारियल तेल और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लेकर इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें। फिर हाथों की मदद से इसे अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और फिर 10 मिनट बाद बालों को धो लें और कंडीशनर लगाएं।

eggs,eggs for hair,hair care tips,hair beauty,hair beauty,hair health,healthy hair,beauty tips

चमकदार बालों के लिए

कई लोगों के बाद रूखे और घुंघराले होते है। ऐसे में उनके बाल ज्यादा टूटने और रूखे होने की संभावना होती है लेकिन अंडे में उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन पाए जाते है, जिसकी मदद से आप अपने बालों को चमकदार बना सकते है और फोलिक एसिड आपके बालों को फ्रिज या रूखा होने से बचाता है। इसके लिए आपको एक बार हफ्ते में अंडे का मास्क जरूर लगाना चाहिए। इसके लिए एक अंडे को जर्दी और सफेद भाग ले लें। उसमें जैतून का तेल और एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इसे बालों पर अच्छे से लगाएं और 20 मिनट बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। इससे बाल रूखे और बेजान नजर नहीं आते है।

eggs,eggs for hair,hair care tips,hair beauty,hair beauty,hair health,healthy hair,beauty tips

बालों को नेचुरल कलर देने के लिए

बालों का प्राकृतिक रंग फीका पड़ने लगा हो या बालों की शाइन कम हो गई हो तो आप अपने बालों में अंडा लगाते समय इसमें दो से तीन चम्मच हिना पाउडर मिला लें। सिर्फ 4 हफ्ते तक इसे लगाने पर आपके बालों शाइन हैरान करेगी। हिना मिक्स करके सप्ताह में एक से दो बार अंडा लगाएं। इसके लिए 2 अंडे फेट लें। फिर इसमें 2 चम्मच मेहंदी पाउडर, 3 चम्मच सरसों का तेल, 3 चम्मच नींबू का रस सभी को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे हेयर मास्क की तरह बालों में लगा लें। फिर 30 से 40 मिनट बाद शैंपू कर लें।

eggs,eggs for hair,hair care tips,hair beauty,hair beauty,hair health,healthy hair,beauty tips

डैंड्रफ कम करने के लिए

कई बार आपके बाल घने और चमकदार होते है लेकिन डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली की समस्या की वजह से आपके बाल दोमुंहे और खराब दिखने लगते है। इसके लिए आप अंडा हेयर मास्क लगा सकते है। यह डैंड्रफ को साफ कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और साथ ही स्कैल्प को हाइड्रेट रखता है। इससे बाल खूबसूरत नजर आते है। इस्तेमाल के लिए एक अंडा, एक चम्मच शहद और बेकिंग सोडा सभी को एक बाउल में लेकर अच्छे से एक हेयर मास्क तैयार कर लें। उसके बाद इसे अच्छे से स्कैल्प पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से इसे मसाज करें। फिर 30 मिनट बाद इस मास्क को धो लें।

eggs,eggs for hair,hair care tips,hair beauty,hair beauty,hair health,healthy hair,beauty tips

बालों को स्मूद रखने के लिए

अंडे की जर्दी में लूटीइन होता है जो बालों के लचीलेपन में सुधार करता है। अंडा बालों को मॉइस्चराइज करने के साथ साथ बालों से जुडी परेशानी को भी कम करता है। बाल बेजान हो गए हैं और हर समय उलझते रहते हैं तो इस तरह के बालों में पहली ही बार में स्मूद फिनिंग लाने के लिए 2 अंडे फेटे हुए, 3 चम्मच सरसों का तेल और केला मिलाकर हेयर मास्क बनाएं। साथ ही इसमें सरसों तेल जरूर मिक्स करें। इन तीनों चीजों से तैयार हेयर मास्क को 40 से 45 मिनट के लिए बालों में लगाएं। 45 मिनट बाद शैंपू कर लें। बहुत अधिक खराब और पतले हो चुके बालों को फिर से स्वस्थ और चमकदार बनाने में यह हेयर मास्क बहुत काम आएगा।

ये भी पढ़े :

# महंगे फेशियल को भूल जाएंगे जब चेहरे पर लगाएंगे बर्फ, कील-मुहांसों से भी मिलेगा छुटकारा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com