महंगी क्रीम से नहीं इन घरेलू उपायों की मदद से दूर करे चेहरे के काले दाग धब्बे, कुछ ही दिनों दिखेगा फायदा

By: Neha_H Wed, 21 Dec 2022 10:53:39

महंगी क्रीम से नहीं इन घरेलू उपायों की मदद से दूर करे चेहरे के काले दाग धब्बे, कुछ ही दिनों दिखेगा फायदा

चेहरे की खूबसूरती निखारने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते हैं। महंगे से महंगे उत्पाद तक खरीद डालते हैं। हर किसी कि तमन्ना होती है उसके चेहरे की चमक ताउम्र बनी रहे।लेकिन हम जो त्वचा के लिए महंगे प्रोडक्टस इस्तेमाल करते है उनका असर तभी तक रहता है, जब तक कि हम इन्हे इस्तेमाल करते है। जैसे ही हम इन्हें चेहरे पर लगाना छोड़ देते हैं, चेहरे के काले दाग- धब्बे फिर से वापस आ जाते हैं,ऐसे में याद आते है घरेलू नुस्खे । इनका कोई उल्टा असर भी नहीं होता है। बस इन्हें आपको अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना है और कुछ ही दिनों में आप फर्क महसूस करेंगे। आइए जानते हैं कि कैसे इन घरेलू नुस्खों से चेहरे के काले दाग -धब्बे आसानी हटाए जा सकते हैं।

easy and effective way to remove dark spots on the face no need for expensive cream,beauty tips,beauty hacks

पपीता

वाकई पपीता बहुत गुणकारी है। इसे खाने से जितने फायदे हैं, उतना ही इसे चेहरे पर लगाने से आपको लाभ होगा। पपीता विटामिन A, C, E और K से भरपूर है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पपीता प्रयोग में लाया जाता है। इसमें क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।

उपयोग करने का तरीका


किसी साफ कटोरी में पपीते के एक चौथाई हिस्से को काटकर उसका पेस्ट बना लीजिए। अब उसमें दस बूंद नींबू और आधा छोटा चम्मच शहद डालकर मिला लीजिए। लीजिए तैयार है आपका फेसपैक। इसे आपको दिन में कम से कम दो बार लगाना है। तभी आपको इन काले दाग-धब्बों से निजात मिलेगी।

easy and effective way to remove dark spots on the face no need for expensive cream,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा

एलोवेरा बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यदि आपके पास फ्रेश एलोवेरा है तो उसे ही चेहरे पर लगाई। अन्यथा आप कोई सा भी एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपकी स्किन को सूट करता हो। इसमें डीपिगमेंटेशन कंपाउंड्स होते हैं, जो त्वचा की रंगत को हल्का कर देते हैं।

उपयोग करने का तरीका

एलोवेरा को विटामिन E के साथ मिलाकर लगाने से लाभ होगा। रात को सोते समय इन दोनों चीजों को हथेली में लेकर मिला लीजिए और जहां-जहां दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं।

easy and effective way to remove dark spots on the face no need for expensive cream,beauty tips,beauty hacks

ग्रीन टी

ग्रीन टी टोनर का काम करता है। यह आपकी त्वचा को तरोताजा रखने का काम करता है। यह चेहरे की अतिरिक्त चर्बी को भी कम करती है। साथ ही साथ यह त्वचा में कसाव करने का भी काम करता है। काले दाग-धब्बों में यह कमाल का असर दिखता है।

उपयोग करने का तरीका

ग्रीन टी बैग को रातभर एक छोटी कटोरी में भिगोकर रख दीजिए। अगले दिन उस पानी में दो बड़े चम्मच गुलाब जल मिला लीजए। यह बन गया है आपका टोनर। इसे नहाने से पहले चेहरे पर स्प्रे कर लीजिए। इसे आपको तक़रीबन 10 मिनट तक रखना है। इसके अलावा आप ग्रीन टी बैग को रातभर फ्रिज में रखकर इसे सीधा अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए रख सकती हैं, इससे भी आपके दाग-धब्बे हल्के पड़ने शूरू हो जाएंगे।

easy and effective way to remove dark spots on the face no need for expensive cream,beauty tips,beauty hacks

शहद

हम सभी जानते हैं कि शहद के कितने फायदे हैं। सर्दियों में जहां यह आपकी सर्दी-खांसी को ठीक रखता है, वहीं त्वचा के रूखे और कालेपन को भी दूर करता है।

उपयोग करने का तरीका


एक चम्मच में कच्चा दूध और शहद मिला लें और इसे चेहरे पर मलें। 10 मिनट तक आपको इसे करना है। दिन में दो बार करने से आप देख पाएंगे कि आपकी त्वचा के काले दाग-धब्बे काफी हलके पड़ गए हैं।

easy and effective way to remove dark spots on the face no need for expensive cream,beauty tips,beauty hacks

लाल प्याज का रस

प्याज विटामिन C का एक उत्कृष्ट स्रोत हैं, एक एंटीऑक्सीडेंट है, जिसका उपयोग रंजकता के इलाज के लिए किया जा सकता है।

उपयोग में लाने का तरीका

प्याज के रस को सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाकर करीब 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धोएं। ऐसा कम-से-कम 3 से 4 हफ्ते तक करें।

easy and effective way to remove dark spots on the face no need for expensive cream,beauty tips,beauty hacks

जैतून का तेल

बेदाग त्वचा पाने के घरेलू उपाय के तौर पर जैतून के तेल का इस्तेमाल भी काफी सहायक साबित हो सकता है। जैतून से जुड़े एक शोध से यह बात स्पष्ट होती है। शोध में जिक्र मिलता है कि जैतून में प्रभावशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होता है। जैतून के तेल का यह गुण त्वचा की रंगत में सुधार करने के साथ ही बढ़ती उम्र के प्रभाव के कारण त्वचा पर दिखने वाले दाग-धब्बों को दूर करने में मदद कर सकता है ।

उपयोग करने का तरीका :

जैतून तेल की कुछ बूंदें त्वचा पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मालिश करें। फिर कुछ मिनट के लिए उसे त्वचा में अवशोषित होने दें।इसके बाद साफ कपड़े को गर्म या गुनगुने पानी में डुबोकर त्वचा को साफ कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com