डार्क अंडरआर्म्स बन सकते हैं शर्मिदगी का कारण, इन उपायों से दूर करें कालापन

By: Neha Tue, 03 Jan 2023 3:17:12

डार्क अंडरआर्म्स बन सकते हैं शर्मिदगी का कारण, इन उपायों से दूर करें कालापन

आज के जमाने में हर कोई नए फैशन से जुड़ा रहना चाहता हैं जिसमें कोई गलत बात नहीं हैं। महिलाएं कम्फर्ट के साथ स्लीवलेस टी-शर्ट, गाउन और ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं। लेकिन उनकी इस चाहत में रोड़ा बनते हैं डार्क अंडरआर्म्स। जी हां, अंडरआर्म्स के कालेपन की वजह से दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता हैं। कई बार बहुत अधिक शेव करने, कॉस्मेटिक उत्पाद का इस्तेमाल करने या डेड-सेल्स के कारण भी अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं। इन डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं कुछ घरेलू नुस्खें जो कारगर होने के साथ ही सस्ते भी हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर किया जा सकता है। आइये जानते हैं इनके बारे में...

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

अरंडी का तेल

अंडरआर्म्स का कालापन हटाने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक शोध के अनुसार, कैस्टर ऑयल त्वचा की उन गंदगियों को साफ करने में मदद कर सकता है, जो उसके कालेपन की वजह बनते हैं। इसके लिए रोजाना नहाने से पहले अंडरआर्म्स में अरंडी का तेल लगाकर पांच मिनट तक मालिश करें।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल त्वचा की रंगत सुधारने के काम आता है। आर्मपिट का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे के साथ एक चम्मच ही पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद पानी से बगल को धो लें। आपको तुरंत असर दिखेगा।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

हल्दी

त्वचा के लिए हल्दी का इस्तेमाल कई सालों से किया जाता रहा है। ऐसे में इसका इस्तेमाल अंडरआर्म्स के कालेपन के लिए भी किया जा सकता है। दरअस, हल्दी में करक्यूमिन नामक कंपाउंड मौजूद होता है। यह त्वचा में निखार लाने के लिए सहायक माना जाता है। इसके लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर उस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं और 15 मिनट बाद उसे धो लें।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

नींबू

नींबू भी त्वचा की रंगत निखारता है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग गुण होते हैं। आप रोजाना नहाने से पहले बगल पर हल्के हाथों से नींबू को रगड़ें। इससे आपको कुछ ही दिन में अच्छा रिजल्ट मिल जाएगा।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को ब्राउन शुगर के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण से कुछ देर के लिए अंडरआर्म्स की हल्की मसाज करें। कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। अब हल्के गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करेंगे तो फायदा होगा।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर न केवल फैट को कम करता है बल्कि डेड सेल्स को भी हटाता है क्योंकि इसमें माइल्ड एसिड होते हैं जो नेचुरल क्लीनर्स होते हैं। बेकिंग सोडा को एप्पल साइडर विनेगर के साथ मिलाए अपने आर्मपिट पर लगाएं। थोड़ी देर इसे सूखने के लिए छोड़ दे और फिर पानी से साफ करें।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

बेसन

बेसन अंडरआर्म्स के नीचे की स्किन का कालापन दूर करने में बेहद उपयोगी है। बेसन, दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। स्किन को गोरा करने वाले इस घरेलू पैक का इस्तेमाल अंडरआर्म्स के नीचे लगाएं, इसे आधे घंटे तक छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में निखार साफ नज़र आएगा।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

आलू

आलू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है, जो कालेपन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। आले की स्लाइस या फिर आलू के रस को नींबू के रस के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इससे आपको जल्दी फायदा मिलेगा।

dark underarms can become a cause of embarrassment remove blackness with these measures,beauty tips,beauty hacks

नारियल का तेल

नारियल तेल को काफी उपयोगी माना जाता है। इसमें नेचुरल स्किन लाइटनिंग एजेंट, विटामिन ई होता है। बस नारियल के तेल से रोजाना अपने अंडरआर्म्स की मालिश करें और इसे पंद्रह मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com