खूबसूरती बढ़ाने वाला दही बन सकता हैं त्वचा के लिए घातक, जानें कैसे

By: Neha Thu, 22 Dec 2022 10:58:33

खूबसूरती बढ़ाने वाला दही बन सकता हैं त्वचा के लिए घातक, जानें कैसे

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए घरेलू नुस्खों के तौर पर कई तरह की सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता हैं। इन्हीं में से एक हैं दही जिसमें प्रोटीन, लैक्टोज, कैल्शियम और विटामिन की अच्छी मात्रा होती है। कई घरेलू मास्क में दही का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्किन पर सीधे तौर पर दही का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए घातक साबित हो सकता हैं। जी हां, लगातार अधिक मात्रा में स्किन पर दही लगाना आपके हक में नहीं जाता हैं और कई तरीकों से यह स्किन को नुकसान पहुंचाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह दही के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान हो सकता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

curd that enhances beauty can become fatal for the skin know how,beauty tips,beauty hacks

कील-मुहांसों की समस्या

बहुत से लोग टैनिंग हटाने और चेहरा निखारने के लिए दही का इस्तेमाल करने लगते हैं। लेकिन अगर त्वचा ऑयली है तो दही लगाने से चेहरे को नुकसान हो सकता है। ऑयली स्किन पर दही मुंहासे का कारण बनती है। क्चोंकि दही त्वचा के पोर्स को ओपन कर देती है। गर्मी और मानसून के महीने में चिपचिपी त्वचा पर दही के इस्तेमाल से एक्ने की समस्या बढ़ जाती है।

curd that enhances beauty can become fatal for the skin know how,beauty tips,beauty hacks

रैशेज और खुजली का खतरा

अगर आपको दही से एलर्जी की शिकायत है, तो दही का इस्तेमाल स्किन पर न करें। दरअसल, जब आप चेहरे पर दही लगाते हैं, तो इससे एलर्जी रिएक्शन होने की संभावना बढ़ती है। ऐसे में स्किन पर खुजली, रैशेज और रेडनेस की परेशानी हो सकती है। इसलिए स्किन पर दही लगाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

curd that enhances beauty can become fatal for the skin know how,beauty tips,beauty hacks

सेंसिटिव त्वचा पर करें टेस्ट

अगर आपकी स्किन पर हर चीज सूट नहीं करती है, तो दही को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। कुछ लोगों को दही से भी स्किन पर समस्या हो सकती है। खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसटिव है, तो आपको दही लगाने से रैशेज, खुजली जैसी परेशानी हो सकती है।

curd that enhances beauty can become fatal for the skin know how,beauty tips,beauty hacks

फीकी पड़ सकती है रंगत

चेहरे पर बहुत ज़्यादा दही लगाने से त्वचा डार्क होने लगती है। दही में मौजूद ऑयल चेहरे की रंगत फीका बना देता है, जिससे चेहरा डल और डार्क नज़र आने लगता है। ऐसे में चेहरे का निखार बरकरार रखने के लिए हफ्ते में 1-2 बार से ज्यादा दही न लगाएं।

curd that enhances beauty can become fatal for the skin know how,beauty tips,beauty hacks

त्वचा के चिपचिपेपन का कारण

दही में ऑयल कंटेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं और खासतौर पर मानसून में जब त्वचा में ज्यादा नमी हो जाती है तब दही और ज्यादा नमी का कारण बनता है। जब दही को त्वचा में इस्तेमाल किया जाता है तब ये चिपचिपी त्वचा का मुख्य कारण बनता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चेहरे पर डायरेक्ट दही लगाने से बचें। ऑयली त्वचा पर दही लगाने से फेस पर एक्ट्रा ऑयल नज़र आने लगता है। यही नहीं ये पसीने के साथ मिक्स होकर एक अजीब सी गंध पैदा करता है जिससे त्वचा चिपचिपी और बदबूरदार हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर सीधे दही लगाने के बजाए दही को ओट्स में मिक्स करने के बाद ही फेस पर अप्लाई करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com