बालों के लिए संजीवनी हैं नारियल का तेल, जानें इससे मिलने वाले फायदे

By: Neha Thu, 05 Jan 2023 5:02:34

बालों के लिए संजीवनी हैं नारियल का तेल, जानें इससे मिलने वाले फायदे

आमतौर पर कई लोग अपनी दिनचर्या में नारियल के तेल का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। त्वचा और बालों पर नारियल तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता हैं। बालों के लिए तो नारियल का तेल संजीवनी की तरह काम करता हैं और इनसे जुड़ी कई समस्याओं का निवारण करता हैं। नारियल के तेल में फैटी एसिड, एंटिफंगल, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। इन्हीं गुणों के चलते हेयर ऑयलिंग से लेकर हेयर मास्क तक में कोकोनट ऑयल मिक्स करना आम बात हो चुकी हैं। बालों की कई दिक्कतों को दूर करने में नारियल का तेल बेहतर भूमिका निभाने में कारगर होता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह नारियल का तेल बालों को फायदा पहुंचाता हैं।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

बालों को मॉइश्चराइज करे

नारियल के तेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो आप बालों पर नारियल का तेल लगा सकते हैं। नियमित रूप से बालों पर नारियल का तेल लगाने से बालों को नमी प्रदान होती है। बाल मुलायम, शाइनी और चमकदार बन सकते हैं।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

बालों का झड़ना रोके

नारियल के तेल में लॉरिक एसिड पाए जाते हैं। यह गुण बालों की जड़ों में समा जाते हैं, जिससे बाल नारियल के तेल को जल्दी से अवशोषित कर लेते हैं। इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं, बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और बाल टूटने से बचते हैं। दरअसल, नारियल तेल बालों को जड़ से मजबूत बनाता है, जिससे बालों का टूटना बंद हो सकता है।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

रूसी से बचाव

नारियल के तेल में मौजूद कई फैटी एसिड एंटी-डैंड्रफ एजेंट के रूप में काम करते हैं। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद करता है। इसके लिए एक चम्मच नारियल तेल में गुनगुने पानी और एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाएं। इस मिश्रण से अपने पूरे स्कैल्प और बालों की मालिश करें। इसके अलावा तिल के तेल और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर डैंड्रफ के लिए तैयार किया जा सकता है। इस मिश्रण को करीब 30-40 मिनट तक लगाएं और फिर अपने बालों को शैंपू कर लें। बालों पर नारियल तेल का इस्तेमाल करने के ये दो तरीके डैंड्रफ से लड़ने में कारगर हैं।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

हेयर डैमेज से छुटकारा

नारियल का तेल लगाकर आप हेयर डैमेज को जड़ से खत्म कर सकते हैं। बता दें कि बाल धोने के 3-4 घंटे पहले नारियल का तेल लगाने से डैमेज बाल रिपेयर हो जाते हैं और आपके बाल खूबसूरत दिखने लगते हैं।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

बालों को करें काला

सफेद बालों की परेशानियों को दूर करने के लिए आप मेथी और नारियल तेल का मिश्रण बालों में इस्तेमाल कर सकते हैँ। यह आपके बालों को पोषण प्रदान करता है, जिससे आपके बाल काले हो सकते हैं।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

इंफेक्शन से बचाए

नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपको स्कैल्प में कोई एलर्जी या इंफेक्शन है, तो नारियल का तेल इसे ठीक करने में कारगर साबित हो सकता है। स्कैल्प इंफेक्शन को ठीक करने के लिए नारियल के तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है।

coconut oil is lifeline for hair know its benefits,beauty tips,beauty hacks

बालों की ग्रोथ के लिए

नारियल का तेल बाल बढ़ाने में भी मदद करता है। इसके लिए अपने स्कैल्प पर डीप मसाज करें। नारियल का तेल ब्लड सर्कुलेशन में सुधार और तेज करने में मदद करता है। हर हफ्ते 2 या 3 बार 10-20 मिनट तक तेल से स्कैल्प पर मसाज करें। इसके लिए दो चम्मच नारियल के तेल में 4 बूंदें रोजमेरी एशेंशियल तेल मिलाएं। रोजमेरी एशेंशियल तेल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में भी मदद करता है। 15 मिनट तक स्कैल्प में तेल की मालिश करने के बाद, अपने बालों को गर्म तौलिये से ढक लें। एक घंटे के बाद अपने बालों को किसी भी माइल्ड शैम्पू से धो लें और कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com