त्वचा के अनुसार करें सही फेस क्रीम का चुनाव, बहुत काम की हैं ये जानकारी

By: Neha Wed, 14 Dec 2022 4:19:52

त्वचा के अनुसार करें सही फेस क्रीम का चुनाव, बहुत काम की हैं ये जानकारी

अपने चेहरे को सुंदर और खूबसूरत दिखाने के लिए अपनी स्किन की देखभाल करते हुए उसपर कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। महिलाएं बाजार में मौजूद एक से बढ़कर एक महंगी फेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनका चेहरे को चांद जैसी खूबसूरती प्राप्त हो। लेकिन आपने अक्सर लोगों को यह शिकायत करते हुए देखा होगा कि महंगी से मंहगी क्रीम लगाने के बाद भी त्वचा रूखी और बेजान लगती है या फिर जरूरत से ज्यादा ऑयली दिखाई देने लगती है। ऐसा सही फेस क्रीम का इस्तेमाल नहीं कर पाने की वजह से होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं कि किस तरह त्वचा के अनुसार सही फेस क्रीम का चुनाव किया जाना चाहिए। यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। आइये जानते हैं इसके बारे में...

choose the right face cream according to the skin this information is very useful,beauty tips,beauty hacks

सामान्य स्किन के लिए

अगर आपकी त्वचा न तो अधिक शुष्क है और न ही अधिक तेलीय तो ऐसी त्वचा के लिए आप सामान्य पानी और तेल के मिश्रण से बनी फेस क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। मौसम के अनुसार आपकी त्वचा के प्रकार में परिवर्तन होता रहता है तो आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुरूप फेस क्रीम का चुनाव करें।

choose the right face cream according to the skin this information is very useful,beauty tips,beauty hacks

ड्राई स्किन के लिए

अगर आपकी त्वचा रूखी हुई, पपड़ीदार या कांतिहीन है तो यह खींची हुई और सूखापन लिए हुए लगेगी। जिन लोगों की त्वचा ड्राई होती है उनकी स्किन में ऑयल की कमी होती है जिसकी वजह से फेस क्रीम लगाने पर भी बहुत जल्दी उनकी त्वचा सूख जाती है। इसलिए ड्राई स्किन के लिए आपको ऐसी क्रीम का चुनाव करना चाहिए जिसमें हाइड्रेटिंग गुण मौजूद हो, जो आपकी त्वचा का अंदर से पोषण कर सके और उसका ग्लो बरकरार रखें। रूखी त्वचा के लिए प्राकृतिक तेल भी एक अच्छा उपाय है।

choose the right face cream according to the skin this information is very useful,beauty tips,beauty hacks

ऑयली स्किन के लिए

जिनकी स्किन ऑयली होती है उनको चेहरा धोने की बार-बार आवश्यकता होती है क्योंकि ऐसी त्वचा ऑयल रिलीज करती रहती है जिससे हमेशा चेहरा चिपचिपा बना रहता है। ऑयली स्किन में धूल मिट्टी चिपकने का खतरा ज्यादा रहता है जिसके कारण पिंपल्स की समस्या हो सकती है। ऑयली स्किन वालों को ऐसी क्रीम बिल्कुल नहीं चुनना चाहिए जिनमें हाइड्रेटिंग गुण अधिक मात्रा में हो। अगर ऑइली स्किन है तो ऐसी क्रीम का चुनाव करना चाहिए जिसमें जेल, सीरम की पर्याप्त मात्रा हो लेकिन ऑइल बेस्ड इंग्रेडिएंट्स बहुत कम हो। इसमें मुख्यतः एलोवेरा आधारित फेस क्रीम आपके लिए सही है। यह आपकी त्वचा पर हमेशा एक ताजगी और नमी बनाए रखने में मदद करेगी।

choose the right face cream according to the skin this information is very useful,beauty tips,beauty hacks

मिश्रित स्किन के लिए

कभी-कभी ऐसा होता है कि आपकी त्वचा के सभी हिस्से शुष्क होते हैं परन्तु नाक और माथे की त्वचा तेलीय होती है। ऐसी स्थिति में आप अपनी त्वचा के शुष्क हिस्सों पर तेलीय फेस क्रीम का इस्तेमाल करें और तेलीय हिस्सों पर पानी से निर्मित फेस क्रीम या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

choose the right face cream according to the skin this information is very useful,beauty tips,beauty hacks

सेंसिटिव स्किन के लिए

इस स्किन वाले लोगों को क्रीम का चुनाव बेहद सोच समझ कर करना चाहिए। हमेशा क्रीम का चुनाव करने से पहले पैच टेस्ट कर लें या किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह ले ले। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों की त्वचा बेहद संवेदनशील होने के कारण अधिकतर क्रीम से इनको एलर्जी हो सकती है इसलिए आप हमेशा ऐसी क्रीम का चुनाव करें जिनमें एंटीऑक्सीडेंट तत्व हो और उनमें खुशबू बिल्कुल भी ना हो या बहुत कम हो।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com