सर्दियों में फटने लगते हैं गाल, इन 10 घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या

By: Neha Mon, 23 Jan 2023 4:34:16

सर्दियों में फटने लगते हैं गाल, इन 10 घरेलू उपायों से दूर करें ये समस्या

मौसम के बदलाव के साथ ही स्किन की देखभाल में भी बदलाव लाने की जरूरत होती हैं अन्यथा आपको कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ सकता हैं। सर्दियों के इस मौसम में पनपने वाली समस्याओं में से एक हैं गालों का फटना। इस परेशानी में स्किन में खिंचाव के कारण दर्द तो होता ही है साथ ही आपकी खूबसूरती भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होती है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए लोग दिन में कई-कई बार लोशन और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद ये समस्या आसानी से दूर नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिन्हें आजमाकर सर्दियों में फटने वाले गालों की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। आइये जानते है इन उपायों के बारे में...

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

ऑलिव ऑयल

आप फटी और ड्राई कोहनी को ठीक करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती है। ये आपकी स्किन के रूखेपन को खत्म करने में काफी मददगार होता है। इसे लगाने के लिए रात को सोने से पहले कोहनी को साफ करके ऑयल को लगा लें। अगर आप इसे रोजाना प्रयोग करेगीं तो आपको असर दिखने लगेगा।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

शहद

शहद त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण होते हैं। शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। फटी स्किन को मुलायम रखने के लिए आप इसका सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा

एलोवेरा में सूदिंग गुण होते हैं जो कि त्वचा की जलन को कम करता है। एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइश्चर देता है जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है और फटती नहीं हैं। त्वचा पर एलोवेरा जेल लगाने से फटी त्वचा ठीक होती है और त्वचा की जलन भी शांत होती है।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल

फटे हाथ-पैरों की परेशानी को दूर करने के लिए नारियल का तेल काफी हेल्दी हो सकता है। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है जो घाव को भरने में मददगार साबित हो सकता है। यह आपकी स्किन को स्वस्थ रखने में प्रभावी है। अगर आपके पैर फट रहे हैं तो इस स्थिति में प्रभावित हिस्से पर नारियल तेल लगाएं। इसके बाद गर्म पानी से पैरों को धो लें। इससे फटी एड़ियों की परेशानी दूर हो सकती है। साथ ही ब्लीडिंग भी कम हो सकती है।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

पपीता

वैसे तो पपीता आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन, फटी त्वचा के लिए भी पपीता बहुत अच्छा होता है। पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मसाज करें। पपीते में मौजूद तत्व डेड स्किन हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

देसी घी

गाल फट गए है और रूखेपन के कारण उनमें खिंचाव महसूस हो रहा हो तो आप गालों पर देसी घी से मसाज करें। इसके लिए आप हथेलियों पर थोड़ा सा देसी घी लें और इनमे महज दो बूंद शहद मिला लें अब इसे चेहरे पर लगाएं और एक मिनट तक इससे मसाज करें। घी से चेहरा मुलायम होगा और इससे नेचुरल ग्लो भी आएगा।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

हल्दी

गालों का रूखापन दूर करने और इनको गुलाबी बनाने के लिए आप हल्दी और शहद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप थोड़ी सी हल्दी में कुछ बूंदें शहद की मिक्स कर लें और इसमें थोड़ा सा ओट्स का पाउडर भी मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने फेस पर अप्लाई कर के करीब बीस मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

दही

दही हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। दही में लैक्टिक एस्डि के साथ-साथ कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो हमारी स्किन को साफ करके ड्राईनेस को दूर करने में मदद करता है। इसका प्रयोग करने के लिए आप कोहनी को साबुन से साफ कर लें फिर करीब 25 मिनट के लिए इसे लगा लें। इसके बाद कोहनी को धो लें।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

केला

केले को मैश करके इसमें थोड़ी सी मलाई और नींबू का रस मिलाएं। इसे फेस पैक की तरह चेहरे पर अप्लाई कर लें और करीब 10 मिनट लगे रहने दें। अब हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लेना है। बनाना फेस पैक से आपके चेहरे पर ग्लो और स्मूदनेस आती है।

cheeks start cracking in winter overcome this problem with these 10 home remedies,beauty tips,beauty hacks

दूध

हमारी स्किन को दूध मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। कभी-कभी हमारी शरीर में पोटेशियम कम होने के कारण भी स्किन ड्राई होने लगती है, इसलिए हमें दूध का सेवन जरूर करना चाहिए। इसके साथ दूध को रूखी कोहनी पर लगाने से भी ड्राइनेस कम हो जाती है। इसे लगाने के लिए आप दूध को रूई की मदद से अपनी कोहनियों पर लगा लें। फिर करीब 25 मिनट बाद कोहनी को पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com