बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं करी पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल

By: Neha_H Mon, 12 Dec 2022 11:40:13

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद हैं करी पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल

खुशबू से भरपूर करी पत्ता सेहत के लिए तो अच्छा है ही, लेकिन इसका इस्तेमाल बाल और स्किन के लिए भी हमेशा से फायदेमंद माना गया है। एंटीऑक्सीडेंट्स, बीटा कैरोटीन और प्रोटीन से भरपूर इन पत्तों में बालों को झड़ने और पतला होने से रोकते हैं।

इनमें अमीनो एसिड की भी अधिकता होती है जो बालों को हेल्दी रखने के साथ मजबूत रखने में मदद करता है। बाल के कई तरह के प्रॉब्लम को करी पत्ता ठीक करने में उपयोगी है और इसका नियमित इस्तेमाल से लंबे, घने काले बाल पाना मुमकिन है। प्रोटीन, विटामिन और बीटा-कैरोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करी पत्ता बालों को मजबूत करता है और उन्हें लंबा, घना व खूबसूरत बनाता है।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए यूज करें करी पत्ता

बाल की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ताजा करी पत्ता के साथ मेथी और आंवला का हेयर पैक यूज करें। इसके लिए ताजा करी पत्ता के साथ हरी मेथी और ताजा आंवला के गूदे को पीसकर बाल में पैक बनाएं। ग्राइंडर में अगर पानी की जरूरत पड़े तो यूज करें।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

हेयर फॉल में भी है कारगर

करी पत्ता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बाल को मजबूत बनाते हैं और गिरने से रोकते हैं। इसके अलावा ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों को जड़ से भी मजबूती देते हैं। इसके लिए नारियल तेल को गरम करें और इसमें 12 से 15 करी पत्ता डालकर तब तक तड़कने दें जब तक कि पत्तों के बाहरी तरफ कालापन न आने लगे।

अब तेल को ठंडा होने दें। जब तेल हल्का गुनगुना रहे तब इससे स्कैल्प मसाज करें और बाल में भी लगाएं। इस तेल को छानकर स्टोर करें और सप्ताह में दो बार लगाएं।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

बालों को लंबा और मजबूत करने के लिए

प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी, क्वाशिओरकोर और मरास्मस के कारण बाल झड़ने और पतले होने की समस्या हो सकती है । ऐसे में प्रोटीन युक्त करी पत्ते का उपयोग बालों के लिए लाभकारी हो सकता है। प्रोटीन कमजोर बालों की जड़ों में पर्याप्त पोषण दे सकते हैं, जिससे बाल लंबे और मजबूत हो सकते हैं। साथ ही प्रोटीन युक्त करी पत्ते का उपयोग बालों का झड़ना भी कम कर सकता है ।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

सफेद बालों की रोकथाम के लिए

करी पत्ते के अर्क में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद हाे सकते हैं। इसके औषधीय गुण आपके बालों को सफेद होने से भी रोक सकते हैं। जिससे बालों को उनका प्राकृतिक रंग फिर से मिल सकता है ।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

बाल को देता है शाइन

पिसे हुए करी पत्ता के पेस्ट के साथ अंडे की जर्दी और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट रखने के बाद किसी माइल्ड शैम्पू से धो दें।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

डैंड्रफ को करता है कंट्रोल

अगर आपके बालों में ज्यादा डैंड्रफ है तो इससे निपटने के लिए करी पत्ता को पीसकर इसमें दही मिलाएं और इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को पूरे स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे के बाद बालों को धो लें।

along with increasing hair growth,curry leaves are very beneficial for hair,beauty tips,beauty hacks,beauty news in hindi

डीप कंडीशनिंग

करी पत्ता और मेहंदी के पेस्ट में थोड़ा सा नारियल तेल या अंडा मिलाकर बाल के लिए कंडीशनिंग पैक तैयार कर सकते हैं। इस पेस्ट में दही, शहद, चाय पत्ती से बना लीकर भी मिला सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com