भारत के बाहर है यह अनोखा नाइट क्लब जहां संस्कृत गीतों पर थिरकते हैं लोग

By: Ankur Sun, 16 Feb 2020 09:06:29

भारत के बाहर है यह अनोखा नाइट क्लब जहां संस्कृत गीतों पर थिरकते हैं लोग

आप में से कई लोग नाइट क्लब में जरूर गए होंगे और नहीं गए हैं तो फिल्मों में तो देखा ही होगा कि किस तरह नाइट क्लब में लोग थिरकते हुए नजर आते हैं। भारत के नाइट क्लब में आपको लोग ज्यादातर हिंदी या अंग्रजी गीतों पर ही थिरकते हुए नजर आएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के बाहर विदेश में एक ऐसा नाइट क्लब हैं जहां लोग संस्कृत गीतों पर थिरकते हुए नजर आते हैं। आइये जानते हैं इस नाइट क्लब के बारे में।

17 साल पहले हो चुकी पत्नी की मौत, मृत अवशेषों के साथ रह रहा पति

तस्वीर में देखे कैसा दिखता है कोरोना वायरस, अब तक 1631 लोगों की हुई मौत

यहां फसल नहीं बल्कि की जाती हैं कारों की खेती

weird news,weird night club,unique night club,argentina night club,sanskrit songs in night club ,अनोखी खबर, अनोखा नाइट क्लब, अर्जेंटीना का नाइट क्लब, नाइट क्लब में संस्कृत गीत

इस देश का नाम है अर्जेंटीना, जहां की राजधानी ब्यूनस-आयर्स में ग्रोव नाम का एक नाइट क्लब है। यहां गणेश शरणम, गोविंदा-गोविंदा, जय-जय राधा रमन हरी बोल और जय कृष्णा हरे जैसे गीत बजते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्यूनस-आयर्स का यह नाइट क्लब कोई छोटा-मोटा नाइट क्लब नहीं है, बल्कि यहां एक साथ करीब 800 लोग गीतों पर थिरकते नजर आते हैं।

दरअसल, एक भारतीय राजनयिक विश्वनाथन साल 2012 में अर्जेंटीना गए थे और उन्होंने ही अपने अनुभव साझा किए थे। उन्होंने बताया कि उस नाइट क्लब में न तो शराब मिलती है और न ही लोग धूम्रपान करते नजर आते हैं। यहां तक की इस नाइट क्लब में ड्रग्स की भी मनाही है और मांस-मछली भी नहीं मिलता। यहां सिर्फ सॉफ्ट ड्रिंक्स, फलों का रस और शाकाहारी खाना ही मिलता है।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com