राजस्थान : 30 हजार किसानों को मिलेंगे 4 व 5 जून को ऋण माफी प्रमाण-पत्र
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 3:39:00
जयपुर । राज्य के लगभग तीस हजार किसानों को 4 व 5 जून को आयोजित होने वाले 66 ऋण माफी शिविरों में फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे।
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बताया कि 4 व 5 जून को प्रदेशभर में 66 ऋण माफी शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में जिला प्रभारी मंत्रियों एवं प्रभारी सचिवों की उपस्थिति में लगभग तीस हजार किसानों को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।
श्री अभय कुमार ने बताया कि 4 व 5 जून को 33-33 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविर आयोजित किये जाएंगे।उन्होंने बताया कि 4 जून को लक्ष्मीनाथ (पीसांगन,अजमेर), बहाला (अलवर), नवागांव (बांसवाड़ा), कलवाड़ा (बारां), आसोतरा (बाड़मेर), बछामदी (भरतपुर), नवाब बसई (धौलपुर), सुवाणा (भीलवाड़ा), जोधासर (बीकानेर), भैंरूपुरा औझा (बूंदी), भदेसर (चित्तौड़गढ़),नाराणी(प्रतापगढ़), सालासर (चूरू), बनियाना (दौसा), गलियाकोट (डूंगरपुर), खोथावाली (हनुमानगढ़), जैतपुरा (जयपुर), चांधन (जैसलमेर), आहोर पश्चिम (जालौर), बकानी (झालावाड़), गुढ़ा गौड़जी (झुंझुनूं), सरेचा (जोधपुर), नान्दना (कोटा), निमोद (नागौर), निमाज (पाली), कुश्तला (सवाई माधोपुर), टोड़ाभीम नौ बिस्वा (करौली), पिपराली (सीकर), मावल (सिरोही), 27जीजी (श्रीगंगानगर), नानेर (टोंक), आसना (उदयपुर) व भाणा (राजसमन्द) ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।
रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री राजन विशाल ने बताया कि 5 जून को ऋण माफी शिविर केकड़ी विजयवृहत (अजमेर), जमालपुर (अलवर), तलवाड़ा (बांसवाड़ा), पलायथा (बारां), सनावड़ा (बाड़मेर), रसिया (भरतपुर), बसेड़ी (धौलपुर), भूणास (भीलवाड़ा), 22 केवाईडी (बीकानेर), खटकड़ (बूंदी), डोराई (चित्तौड़गढ़), अचलपुर (प्रतापगढ़), खींवासर (चूरू), पीचूपाड़ा (दौसा), धम्बोला (डूंगरपुर), दुलमाना (हनुमानगढ़), सान्दरसर (जयपुर), हांसवा (जैसलमेर), आकोली (जालौर), बड़ोदिया (झालावाड़), भीमसर (झुंझुनूं), बिलाड़ा (जोधपुर), गोपालपुरा (कोटा), तोषीणा (नागौर), दुदौड़ (पाली), मलारना (सवाई माधोपुर), कैलादेवी (करौली), भिराना (सीकर), देलदर (सिरोही), उदयपुर खुशाल (श्रीगंगानगर), मलूकानगर खेड़ा (टोंक), टोड़ा (उदयपुर) व नान्दोनी (राजसमन्द) ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित होंगे।
श्री राजन विशाल ने बताया कि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित होने वाले शिविरों की तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा हो चुकी हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए शिविरों में छाया एवं जल की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।