स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाना होगा और आसान, PM मोदी आज 8 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

By: Pinki Sun, 17 Jan 2021 10:36:18

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाना होगा और आसान, PM मोदी आज 8 नई ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

सरदार वल्लभ भाई पटेल की गगनचुंबी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए गुजरात के केवडि़या गांव जाने में अब आसानी होगी। दिल्ली से अब केवडि़या गांव के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रविवार को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री हजरत निजामुद्दीन सहित आठ अन्य स्टेशनों से केवडि़या के लिए चलने वाली ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

- 09103/04 केवडिया से वाराणसी महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

-02927/ 28 दादर से केवडिया दादर केवडिया एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

-09247/ 48 अहमदाबाद से केवडिया, जनशताब्दी एक्सप्रेस (प्रतिदिन)

-09145 /46 केवडिया से हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी

-09105/06 केवडिया से रीवा, केवडिया रीवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

-09119/20 चेन्नई से केवडिया, चेन्नई केवडिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

-09107/08 प्रतापनगर से केवडिया मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

- 09109/10 केवडिया से प्रतापनगर मेमू ट्रेन (प्रतिदिन)

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे। बता दे, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने जाने के लिए अभी तक कोई सीधी ट्रेन नहीं है। लोगों को वडोदरा के बाद सड़क मार्ग से जाना पड़ता है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह भी अन्य ट्रेनों की तरह विशेष ट्रेन के रूप में चलेगी। यात्रियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड की वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट बुक कराना होगा।

वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवड़िया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवड़िया खंड के विद्युतिकरण और दभोई, चांचोड़ और केवड़िया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com