पाकिस्तान में इमरान खान से इस्तीफे की हो रही है मांग, PM बोले- नहीं छोड़ूंगा कुर्सी

By: Pinki Thu, 24 Oct 2019 09:05:05

पाकिस्तान में इमरान खान से इस्तीफे की हो रही है मांग,  PM बोले- नहीं छोड़ूंगा कुर्सी

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने और पाकिस्तान की कमजोर होती आर्थिक स्थिति से नाराज पाकिस्तान में अब इमरान खान को पद से हटाने की कवायद तेज हो गई है। खबर है कि पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (Jamiat Ulema-e-Islam) के नेता मौलाना फजलुर्रहमान (Maulana Fazlur Rahman) ने इमरान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) तक आजादी मार्च निकालने की तैयारी की है। हालांकि, इमरान खान ने साफ कर दिया है कि वह किसी के भी दबाव में इस्तीफा नहीं देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वो मौलाना फजलुर्रहमान के दबाव में नहीं आने वाले हैं। मौलाना फजलुर्रहमान को साजिश के तहत ऐसा करने के लिए कहा गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि 'मेरे इस्तीफे का कोई सवाल नहीं है और मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। आजादी मार्च एक एजेंडे पर आधारित है और इसमें विदेशी समर्थन है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि जेयूआई-एफ के विरोध से भारत में खुशी का माहौल है। बैठक में इमरान खान ने स्वीकार किया कि महंगाई और बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, जिसे उनकी सरकार सुलझाने की कोशिश कर रही है। बैठक में मुद्रस्फीति के मुद्दों, बेरोजगारी और विदेश नीति को लेकर उचित कदम उठाने पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री इमरान खान, फजलुर्रहान की मांगों को पता लगाने के लिए उसने मिलने को तैयार है। बैठक में साफ कहा गया है कि इस मुद्दे पर किसी भी तरह का गतिरोध नहीं बढ़ना चाहिए। बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि मौलाना रहमान की ओर से 27 अक्टूबर को सिंध से आजादी मार्च के रूप में निकाले जाने वाले आंदोलन को रोका नहीं जाएगा। यह आंदोलन 31 अक्टूबर को इस्लामाबाद पहुंचेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com