किसान विकास पत्र पर घटी ब्याज दर, अब पैसा दोगुना होने में लगेगा इतना समय

By: Pinki Tue, 23 July 2019 6:41:43

किसान विकास पत्र पर घटी ब्याज दर, अब पैसा दोगुना होने में लगेगा इतना समय

केंद्र सरकार ने आम आदमी को आज बड़ा झटका दिया है। गिरती ब्याज दरों के चलते सरकार ने छोटी बचत योजना में शामिल किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर मिलने वाली ब्याज दर को घटा दिया है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि अब लोगों को सितंबर तिमाही में 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा। पहले इस पर 7.7 फीसदी ब्याज मिलता था। वहीं केवीपी में एक जुलाई 2019 से 113 महीने या फिर 9 साल 5 महीने में लोगों का जमा धन दोगुना होगा। पहले यह 112 महीने या फिर 9 साल 4 महीने में होता था।

एक हजार रुपये से शुरुआत

लोग इसमें कम से कम एक हजार रुपये से शुरुआत कर सकते हैं। इसमें निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं हैं। केवीपी 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10000 रुपये और 50000 रुपये के डिनॉमिनेशन में मिलता है। यह केवल डाकघर में बेचे जाते हैं, और जारी करने की तारीख के 2.5 साल बाद भुनाया जा सकता है। 2.5 साल बाद प्रत्येक एक हजार रुपये जमा करने के बाद लोगों को 1173 रुपये मिलेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com