रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर जानलेवा एक्सीडेंट देखने को मिला जिसमें तेज रफ्तार में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई और उसमें सवार दो सैनिकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गाड़ी में मिले पहचान पत्रों से मृतकों की शिनाख्त पुलिस ने की है। परिवार वालों को सूचित किया गया है।
यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 74 और 75 के मध्य लखुटिया गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबकि स्कॉर्पियो नोएडा से आगरा की ओर जा रही थी। तभी अचानक लखुटिया गांव के पास बेकाबू हो गई और पुलिया में जा घुसी। इस दौरान स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी प्रदीप सिंह (36 साल) और पंजाब के तरनतारन निवासी गुरु बख्श सिंह (42 साल) के रूप में हुई है।
स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो एक्सप्रेस वे पर सुबह तड़के होने वाले हादसे नींद की झपकी के कारण होते हैं। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया यमुना एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिया में जा घुसी। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे दो शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गाड़ी में मृतकों के पास से दो सेना के आईडी कार्ड मिले हैं। कार्ड के आधार पर मृतकों की शिनाख्त हुई है। गाड़ी में मिले सेना के कार्ड को आइडेंटिफाई किया जा रहा है।