कैब ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला को वेश्यालय जाने से बचाया, हुई सराहना

By: Pinki Mon, 30 Sept 2019 5:26:30

कैब ड्राइवर ने प्रेग्नेंट महिला को वेश्यालय जाने से बचाया, हुई सराहना

ब्रिटेन (Britain) के वेस्ट मिडलैंड्स में एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) द्वारा एक प्रेग्नेंट महिला (Pregnant Woman) को सेक्स ट्रैफिकिंग (Sex trafficking) से बचाने का सामने आया है। जिसके बाद कैब ड्राइवर की सराहना हो रही है। असल में कैब ड्राइवर को कहा गया था कि वह महिला को लेकर वेश्यालय जाए, लेकिन उन्होंने परेशान महिला को पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला को पुलिस ने फरवरी 2018 में रेस्क्यू किया था। लेकिन कैब ड्राइवर के रोल का हाल ही में खुलासा किया गया है। पुलिस का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिखाई पड़ता है कि किस तरह ड्राइवर ने महिला को बचाया था। mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को सेक्स ट्रैफिकिंग में फंसाने वाले शख्स विले रॉबर्ट एनेस्कू को दोषी करार दिया गया है। दोषी करार दिए गए रॉबर्ट एनेस्कू (Robert Enescu) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन बाद में जमानत मिलने के दौरान वह फरार हो गया। उसकी अनुपस्थिति में कोर्ट ने 9 साल की सजा सुनाई। वही महिला को बचाने के लिए ब्रिटेन की पुलिस आधिकारिक तौर से हीरो टैक्सी ड्राइवर ताहिर महमूद को सम्मानित करने वाली है।

महिला ने बताया था कि वह मसाज वर्कर की नौकरी के लिए आई थी, लेकिन उससे जबरन सेक्स वर्क कराया जाने लगा। रोमानिया की रहने वाली महिला को ब्रिटेन में बंधक बनाकर रखा गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com