
ठगी और ब्लैकमेलिंग के लिए लोग कई तरीके आजमाने लगे हैं। इसका एक नया तरीका अब आजमाया जा रहा तकनिकी की मदद से। पहले ऑनलाइन दोस्ती की जाती हैं फिर विडियो कॉल के दौरान अश्लील हरकतें करते हुए उसकी क्लिप बना ली जाती हैं और वायरल करने की धमकी दे ब्लैकमेलिंग की जा रही हैं।
यदि आप साेशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर रहे है ताे आप ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार हाे सकते हैं। हाल में साेशल मीडिया पर ऐसी ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग सक्रिय हैं। इन गैंगों में युवतियां भी शामिल है जाे सोशल मीडिया पर प्राेफाइल देखकर फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं और मैसेंजर पर चैटिंग के जरिये प्यार भरी बातें कर लाेगाें की फंसाती है।
दाेस्ती गहरी हाेने के बाद युवतियां वीडियो काॅलिंग के जरिये राेमांटिक बातें करने का ऑफर देती हैं और इस दाैरान वीडियो काॅलिंग के जरिये हुई न्यूड काॅलिंग काे रिकाॅर्ड कर उसके जरिये ब्लैकमेल कर पैसे मांगती है। पैसे के लेनदेन के लिए अलग व्यक्ति फाेन करता है, जाे पैसे नहीं देने पर उस वीडियाे काॅल काे वायरल करने की धमकी देता है। यहीं नहीं पैसे मांगने से पहले उसके परिजनाें, दाेस्ताें के काॅन्टेक्ट तक शेयर कर बताते हैं कि यदि पैसे नहीं दिए ताे इन्हें नंबराें पर वीडियो भेज दिया जाएगा।
इस तरह के मामलाें में बचने का एक ही तरीका है कि फेसबुक पर अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट काे कभी भी स्वीकार न करें, न ही अनजान नंबराें से आ रही वीडियो काॅलिंग काे रिसीव करें। क्याेंकि कई बार ऐसा हाेता है कि वीडियो काॅल उठाते ही सामने न्यूड लड़की दिखेगी, चूंंकि वीडियो काॅलिंग में आपका चेहरा भी नजर आता है ताे उसकी स्क्रीन शाॅट लेकर भी ब्लैकमेल करते हैं।














