किसान आंदोलन और कोहरे के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट, देखे पूरी लिस्ट

By: Pinki Thu, 17 Dec 2020 10:34:52

 
किसान आंदोलन और कोहरे के चलते कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ को किया शॉर्ट टर्मिनेट, देखे पूरी लिस्ट

किसान आंदोलन और कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी दिखने लगा है। ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कुछ रेल गाड़ियों को आंशिक और कुछ को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रद्द किया जा रहा है।

देखें पूरी लिस्ट

- गाड़ी संख्या 02988, अजमेर-सियालदाह दैनिक को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक

- गाड़ी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर दैनिक को 17 दिसंबर से एक जनवरी तक रद्द कर दिया है

- गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर व अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक को 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है

- गाड़ी संख्या 5909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ को 16 दिसंबर से 31 दिसंबर

- गाड़ी संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ को 19 दिसंबर से 3 जनवरी तक रद्द किया जाएगा।

जो ट्रेनें आंशिक रद्द की गयी हैं उनमें गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन व गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन शामिल हैं।

इसके अलावा किसान बिल के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर रखा है।

- रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को कैंसिल किया है। ये ट्रेन अमृतसर से 13 दिसंबर को चलने वाली थी।

- अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) निरस्त की गई है। इन दोनों ही ट्रेनों का संचालन अमृतसर-अंबाला के रूट पर निरस्त किया गया है।

- गया-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 02397 सोमवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी

- ट्रेन संख्या 02398 मंगलवार, शनिवार और सोमवार को निरस्त रहेगी

- दिल्ली-आजमगढ़ 02226 बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी और ट्रेन संख्या 02225 गुरुवार और रविवार को निरस्त रहेगी

- भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल 02367 मंगलवार और गुरुवार को और ट्रेन संख्या 02368 बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी

बताया गया कि यह ट्रेनों का कैंसिलेशन 16 दिसंबर से लागू हुआ है और यह 31 जनवरी 2021 तक इसी व्यवस्था के तहत संचालित की जाएंगी

- अनवरगंज से गोरखपुर तक जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस जो सात दिन के लिए आंशिक रूप से रद्द की गई थी अब वह सिर्फ दो दिन निरस्त रहेगी। चौरी चौरा एक्सप्रेस के संबंध में यह नियम 18 दिसंबर से लागू होगा और 31 जनवरी 2021 तक प्रभावी रहेगा

- ट्रेन संख्या 05004 शुक्रवार व शनिवार और ट्रेन संख्या 05003 शनिवार और रविवार को अनवरगंज नहीं आएगी

उत्तर रेलवे ने 18 दिसंबर तक ट्रेनों को रद्द करने, आंशिक रद्द करने की अवधि बढ़ाई

दूसरी ओर किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब में रेल यातायात बाधित होने के कारण, उत्तर रेलवे ने 18 दिसंबर तक ट्रेनों को रद्द करने, आंशिक रद्द करने की अवधि बढ़ा दी है। बताया गया कि

- 05211/12 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (16 और 17 दिसंबर) और 09613/14 अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस (16 और 17 दिसंबर) रद्द रहेगी

ये सभी ट्रेनें अंबाला कैंट और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी

- रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 08237/38 कोरबा-अमृतसर-कोरबा-छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन (16 से 18 दिसंबर)

- 02357/58 कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (16 दिसंबर, 17)

- 05933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (17 दिसंबर, 18 दिसंबर)

- 02407/08 न्यूजलपाइगुड़ी-अमृतसर-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (16 से 18 दिसंबर)

- नई दिल्ली से 02715/16 नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस (16 से 18 दिसंबर) शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी। ट्रेन नई दिल्ली और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी

- 02925/26 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पशिम एक्सप्रेस (16 दिसंबर, 17) चंडीगढ़ से शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी

- 04653/54 न्यूजलपाइगुड़ी-अमृतसर-न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस (16 दिसंबर 18) सहारनपुर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। सहारनपुर और अमृतसर के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी

ये भी पढ़े :

# सोनिया गांधी षडयंत्र से बेटे को दिलाना चाहती है गद्दी: MP के गृह मंत्री

# कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी की थी 'अहम भूमिका': विजयवर्गीय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com