देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 15,614 मामले; पीएम मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन

By: Pinki Mon, 01 Mar 2021 11:34:13


 देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 15,614 मामले; पीएम मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन

देश में बढ़ते कोरोना के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे है। रविवार को देश में 15,614 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 11,291 लोग ठीक हुए और 108 की मौत हो गई। अब तक 1.11 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1.07 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 1.57 लाख की मौत हो चुकी है। 1.65 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। यह पांचवी बार है जब 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर को 2 लाख 52 हजार 701 एक्टिव केस थे, जो 31 जनवरी को घटकर 1 लाख 65 हजार 685 हो गए। यानी 87,016 की कमी आई, लेकिन 28 फरवरी तक ये बढ़कर 1 लाख 65 हजार 715 हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ दस लाख 96,731 पहुंच गई है। इनमें से एक लाख 57,157 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 68,627 हो गई है। वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 7,86,457 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,68,58,774 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,27,668 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 1,43,1,266 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

महाराष्ट्र में रविवार को 8,293 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 3,753 लोग रिकवर हुए और 62 की मौत हो गई। अब तक 21 लाख 55 हजार 70 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 20 लाख 24 हजार 704 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52 हजार 154 मरीजों की मौत हो गई। 77 हजार 8 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

केरल में रविवार को 3 हजार 254 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 हजार 333 लोग रिकवर हुए और 15 की जान चली गई। अब तक 10,59,404 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10 लाख 5 हजार 497 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 हजार 198 मरीजों की मौत हो गई। 49,416 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

राजस्थान में रविवार को 156 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। 102 लोग रिकवर हुए। अब तक 3,20,336 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 3,16,241 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 हजार 787 मरीजों की मौत हो गई। 1 हजार 308 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश में रविवार को 363 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 243 लोग ठीक हुए और एक की मौत हो गई। अब तक 2,61,766 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2,55,117 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 हजार 864 मरीजों की मौत हो गई। 2 हजार 785 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

दिल्ली में रविवार को 197 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 168 लोग रिकवर हुए और एक की मौत हुई। इस तरह से अब तक यहां 6,39,289 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 6 लाख 27044 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,910 की मौत हो गई। अभी 1 हजार 335 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

गुजरात में रविवार को 407 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 301 लोग रिकवर हुए और एक की मौत हुई। अब तक 2 लाख 69,889 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 2,63,116 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 हजार 410 मरीजों की मौत हो गई। 2 हजार 363 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

आपको बता दे, तमिलनाडु में भी लॉकडाउन 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया। यहां दफ्तर, बाजार, इंडस्ट्रियल एक्टिविटी अलग-अलग समय में संचालित की जाएंगी। यहां एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार है। उधर, पुणे शहर में पाबंदियां 14 मार्च तक बढ़ा दी गईं हैं। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग क्लासेस बंद रहेंगी। रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच जरूरी सर्विस को छोड़कर किसी भी तरह की पब्लिक मूवमेंट पर पाबंदी रहेगी।

देश में देशभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च यानी सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है. भारत में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में टीका लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन दोपहर तीन बजे तक चलेगा। इसके लिए को-विन 2.0 (Co-WIN 2.0) पोर्टल (cowin.gov.in) के साथ ही आरोग्य सेतु पर सोमवार सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ‘ऑन-साइट’ पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि योग्य लाभार्थी अपनी पसंद के टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं और टीका लगवाएं।

पीएम मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन

आपको बता दे, कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरे फेज आम लोगों के लिए शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को खुद वैक्सीन लगवाई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार सुबह पीएम मोदी को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन लगवाई है। उन्हें पुडुचेरी की नर्स पी निवेदा ने वैक्सीन लगाई।

ये भी पढ़े :

# Co-WIN एप में कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन; क्या है तरीका, पूरी जानकारी

# आज से आमजन को लगेगा कोरोना का टीका, सरकारी अस्पताल में फ्री होगा टीकाकरण

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन, सभी लोगों से की ये अपील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com