राजस्थान / चित्तौड़गढ़ में दोस्त से मिलाया हाथ, हुआ संक्रमित, इलाके में खलबली

By: Pinki Mon, 04 May 2020 11:27:38

राजस्थान / चित्तौड़गढ़ में दोस्त से मिलाया हाथ, हुआ संक्रमित, इलाके में खलबली

राजस्थान (Coronavirus in Rajasthan) में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां सोमवार सुबह पहली रिपोर्ट में ही 123 लोग संक्रमित मिले। जिसमें जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 लोग पॉजिटिव मिले। वहीं चित्तौड़गढ़ में 19, जयपुर में 12, पाली में 11, कोटा में तीन, राजसमंद में दो, बीकानेर, अलवर और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मिला। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3009 ततक पहुंच गई है।

संक्रमित से हाथ मिलाया निकला पॉजिटिव

चित्तौड़गढ़ (Coronavirus in Chittorgarh) में निंबाहेड़ा तहसील के आखिरी गांव भगवानपुरा से जुड़े प्रतापगढ़ जिले के बंबोरी में आए कोरोना पॉजिटिव ने आसपास के पूरे इलाके में खलबली मचा दी। प्रांरभिक जानकारी में पाया कि यह व्यक्ति निंबाहेड़ा में अपने एक मित्र से हाथ मिलाने के कारण संक्रमित हो गया।

लॉकडाउन 3.0 / आप किसी भी ज़ोन में हों - रेड, ग्रीन या ऑरेंज, इन सेवाओं-गतिविधियों पर पूरी तरह रोक

छोटीसादड़ी तहसील के बंबोरी में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद प्रतापगढ़ कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने गांव में इस रोगी के निवास से एक किमी एरिये में कर्फ्यू लगा दिया। तीन से 5 वर्ग किलोमीटर परिधि में प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं संपर्क में आए व्यक्ति की सैंपलिंग शुरू कर दी। संक्रमित से हिस्ट्री पूछे जाने पर उसने बताया कि वह 25 अप्रैल को निम्बाहेड़ा के एक मित्र से मिला। उससे हाथ भी मिलाया। शुक्रवार को उस मित्र की रिपोर्ट पोजीटिव आई, तब से डर बैठ गया था। चिकित्सा टीम को यह बात बताई तो उसने तत्काल प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भेज दिया। वहां से सैंपल लेकर उदयपुर भेजा तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

राजस्थान / आज सामने आए 123 नए पॉजिटिव मामले, जोधपुर में सबसे ज्यादा 73 लोग मिले संक्रमित


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com