इन 6 राज्‍यों में 14 नहीं, 30 अप्रैल तक लॉकडाउन, केस के हिसाब से बन सकते हैं रेड, ऑरेंज और ग्रीन स्पॉट

By: Pinki Sun, 12 Apr 2020 09:19:49

इन 6 राज्‍यों में 14 नहीं, 30 अप्रैल तक लॉकडाउन, केस के हिसाब से बन सकते हैं रेड, ऑरेंज और ग्रीन स्पॉट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है। लेकिन कोरोना जिस गति से फैल रहा है या जिस तेजी से मामले सामने आ रहे हैं, उससे पूरी संभावना है कि लॉकडाउन आगे तक बढ़ाया जा सकता है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में ज्यादातर ने इस मांग को उठाया कि लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जाए। खबर है कि 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्रियों से कहा था, 'पहले हमारा मंत्र था जान है तो जहान है, लेकिन अब मंत्र हो गया है जान भी जहान भी। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो प्रारंभ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।'

पीएम मोदी ने कहा, 'अब भारत के उज्‍जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।'

लॉकडाउन : भारत के लोग सबसे ज्यादा देख रहे पॉर्न, आंकड़े चौकाने वाले
कोरोना : अमेरिका में हाहाकार, इटली भी छूटा पीछे, अब तक 19,666 लोगों की मौत

coronavirus,coronavirus lockdown,coronavirus lockdown extend,covid 19,coronavirus cases in india,news,hindi news ,कोरोना वायरस

इन राज्यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन

वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के दौरान 10 राज्‍यों के सीएम ने लॉकडाउन को जारी रखने का आग्र‍ह किया। बैठक के बाद कई मुख्यमंत्रियों के बयान से भी साफ हुआ कि लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हो चुका है, बस उसकी घोषणा बाकी है। शनिवार को 3 राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा भी की। 2 राज्य पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा चुके हैं। शनिवार को पहले पश्चिम बंगाल, फिर महाराष्ट्र और बाद में तेलंगाना ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की।

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही है। हम प्रधानमंत्री से सहमत हैं, चाहते हैं कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए। पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक रहेगा।

- महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा।

- तेलंगाना में भी लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया। मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना में लॉकडाउन (Lockdown) 30 अप्रैल तक रहेगा।

- ओडिशा सरकार पहले ही लॉकडाउन को इस महीने के आखिर तक राज्य में बढ़ाने का फैसला कर चुकी थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'हमने 30 अप्रैल तक बंद को बढ़ाने का फैसला किया है और इस संबंध में केंद्र को सिफारिश भेजेंगे कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए।'

- पंजाब सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 1 मई तक के लिए बढ़ा दी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, 'कोविड-19 (Covid-19) से उत्पन्न स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन एवं कर्फ्यू एक मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया। यह मुश्किल वक्त है और मैं सभी से घरों में ही रहने एवं स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने की अपील करता हूं जैसा आपने अबतक किया है और मैं उसके लिए आभारी हूं।'

इन राज्‍यों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन

तेलंगाना
पंजाब
महाराष्‍ट्र
ओडिशा
कर्नाटक
पश्चिम बंगाल

जिलों के हिसाब से हो सकता है फैसला, बन सकते हैं रेड, ऑरेंज और ग्रीन स्पॉट

पहले कोरोना के सामने आए केसेज के आधार पर जिलों के हिसाब से लॉकडाउन लगा था। बाद में इसे संपूर्ण लॉकडाउन में बदल दिया गया था। दूसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान, देश को खतरे के मद्देनजर रेड, यलो और ग्रीन सेक्टर में बांटा जा सकता है।

जहां एक भी केस नहीं होगा उसे ग्रीन जोन में रख सकते हैं, वहीं जहां पर ज्यादा केसेज आएं हैं उसे रेड और कम खतरे वाले जिलों को यलो जोन में रख सकते हैं। रेड जोन में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा तो ग्रीन जोन में कुछ ढील दी जा सकती है। ग्रीन जोन वाले जिलों के सरकारी दफ्तरों में पहले की तरह काम शुरू करने की व्यवस्था हो सकती है। ग्रीन और ऑरेंज जोन में खेती से जुड़े काम को कुछ नियमों के साथ छूट मिल सकती है। वहीं एक लिमिट में हवाई, ट्रेन सफर की छूट भी मिल सकती है। दिल्ली जैसे शहरों में मेट्रो सर्विस भी चालू की जा सकती है। लेकिन यात्रियों की संख्या को सीमित रखने पर विचार हो रहा है।

कोरोना पर काम कर रहीं साइंटिस्ट की चेतावनी, कहा - शायद कभी न मिले वैक्सीन

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, खुलेंगी शराब की दुकानें!

जिलों को जोन में बांटने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्रियों से हुई बात के बाद सामने आई है। सूत्र ने यह भी बताया है कि 14 के बाद स्कूल और कॉलेज को बंद रहेंगे। लेकिन छोटो-मोटे उद्योग और शराब की दुकानों को फिर से खोलने की छूट दी जा सकती है। मॉल, रेस्तरां को भी अभी नहीं खोला जाएगा। शराब की दुकानों को खोलने के चांस इसलिए ज्यादा है क्योंकि ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसपर जोर दिया और कहा कि राजस्व का बढ़ा हिस्सा इससे आता है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए काफी घंटों चली इसी बैठक के बाद मोदी ने अधिकारियों को गाइडलाइंस बनाने का ऑर्डर दिया कि किसे छूट होगी और किसे नहीं। इन गाइडलाइंस का ऐलान रविवार या सोमवार को किया जा सकता है।

सब्जियों से नहीं रहेगा कोरोना का डर, इन तरीकों से करें धुलाई
इन 100 दिनों में कोरोना ने हिलाई पूरी दुनिया, आने वाले सौ दिन और भी बड़ी चुनौती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com