न्यूज़
Trending: Radhika Yadav Sawan Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 38,902 नए मरीज, 543 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Sun, 19 July 2020 10:12:20

कोरोना वायरस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 38,902 नए मरीज, 543 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) मरीजों की संख्या ने आज सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश में पहली बार कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 38 हजार के पार पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38 हजार 902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 73 हजार 379 सक्रिय मामले हैं, 6 लाख 77 हजार 423 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 26 हजार 816 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 18 जुलाई तक कोरोना वायरस के लिए 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 3 लाख 58 हजार 127 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

coronavirus,coronavirus cases in india,india coronavirus,covid 19 cases in india,news

शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चेयरपर्सन डॉ वी के मोंगा ने कहा है कि देश में अब कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है। हालात बुरे हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा कि रोज 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सबसे बुरी बात यह है कि अब संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैल रहा है। डॉ मोंगा का यह बयान बेहद अहम है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कह रहा है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू नहीं हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे को कई हेल्थ एक्सपर्ट चैलेंज भी कर चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज भारत में हैं। डॉ मोंगा ने कहा कि अब कोरोना वायरस गांवों और कस्बों में फैल रहा है, जिसके चलते हालात को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो हमने इसको कंट्रोल कर लिया, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा और मध्य प्रदेश के दूरवर्ती इलाकों का क्या होगा? डॉ मोंगा ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस ऐसी बीमारी है, जो काफी तेजी से फैल रही है। इससे निपटने के लिए राज्य सरकारों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और केंद्र सरकार से मदद लेनी चाहिए।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 682 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21 हजार 763 तक पहुंच गई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 682 नए मामले सामने आए हैं। इसे मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 21 हजार 763 हो गई है। हालांकि 350 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद अब तक 14 हजार 864 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में 6 हजार 193 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस बीच भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पाया गया कि भोपाल, ग्वालियर, खरगोन, धार, सीहोर, श्योपुर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर की पॉजिटिविटी दर अपेक्षाकृत ज्यादा है। दूसरी तरफ उज्जैन, सागर, शिवपुरी, दतिया आदि जिलों की कम आई है। हरदा, दमोह, शहडोल, आगर-मालवा, अनूपपुर, डिंडोरी, निवाड़ी व सिवनी की पॉजिटिविटी दर शून्य प्रतिशत आई है। इस बैठक में यह भी सामने आया है कि मध्यप्रदेश एक्टिव प्रकरणों की दृष्टि से देश में 15वें स्थान पर है, वहीं पॉजिटिव प्रकरणों के मामले में 13वें स्थान पर है। मध्यप्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 3.73%, रिकवरी रेट 68.3% तथा फैटिलिटी रेट 3.24% है।

coronavirus,coronavirus cases in india,india coronavirus,covid 19 cases in india,news

महाराष्‍ट्र देश में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां रोजाना अब 8 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 8 हजार 348 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 144 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में अब तक 3,00,937 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11 हजार 596 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

बता दे, देश में कोरोना के 10 लाख से ज्यादा मरीज हो गए है। वहीं, मुंबई में भी कोरोना वायरस का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है। हालांकि यहां पर कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी जरूर आई है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण के 1 हजार 186 नए केस सामने आए हैं जबकि इस दौरान 65 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मुंबई में अब तक 1 लाख 350 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 5 हजार 650 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का कारण त्वरित एंटीजन जांच है। यह बात शनिवार को अधिकारियों ने कही। साथ ही मामलें में ठीक होने की दर भी 65% तक चली गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.65% रह गई है।

जिले के स्वास्थ्य अधिकारी की तरफ से 17 जुलाई को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद और बेंगलुरू की तरह पुणे भी कोविड-19 के नये शहरी हॉटस्पॉट के तौर पर उभरा है। पुणे शहर में 17 जुलाई को 1 हजार 705 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 के मामले 34 हजार 40 हो गए हैं। पुणे में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 917 है। पुणे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 46 हजार 283 है जबकि 15 हजार 308 मरीज अब भी अपना उपचार करा रहे हैं। 666 रोगियों की हालत गंभीर है और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 30 हजार 283 है। नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण रैपिड एंटीजन जांच है जो विभिन्न प्रयोगशालाओं में जारी है।

बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 1 हजार 667 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई। इस दौरान चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई। इस माह के शुरुआती 18 दिनों में संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए हैं। बिहार में मरीजों के ठीक होने की दर भी एक जुलाई के 77.52% से घटकर 63.17% हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 1 हजार 667 मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 24 हजार 967 पहुंच गई है। बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण के कारण चार और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें से दो मौतें गया में हुई हैं, जबकि एक-एक मौत जहानाबाद और किशनगंज में हुई है।

गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 960 नए मामले सामने आए, जो राज्य में अब तक एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले 47 हजार 476 तक पहुंच गए। विभाग ने कहा कि संक्रमण के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 2 हजार 127 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में अब 11 हजार 344 मरीजों का उपचार चल रहा, जिसमें 75 रोगियों की हालत गंभीर है। सूरत जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 268 मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9 हजार 973 हो गई है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 711 नए केस सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हजार 500 पहुंच गई है। आज अलवर में 116, पाली में 96, जोधपुर में 94, बीकानेर में 67, जयपुर में 61, भरतपुर में 56, कोटा में 54, अजमेर में 39, बाड़मेर में 31, चूरू मे 13, राजसमंद में 20, उदयपुर में 12, नागौर में 9, भीलवाड़ा में 7, जैसलमेर में 6, सीकर में 5, दौसा में 4, झालावाड़, हनुमानगढ़ और टोंक में 3-3, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, गंगानगर और बांसवाड़ा में 2-2, करौली, बूंदी, सवाई माधोपुर और दूसरे राज्य से आए एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले। वहीं, 7 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इनमें बाड़मेर में 3, राजसमंद, भरतपुर, जोधपुर और पाली में एक-एक की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 553 पहुंच गया। राज्य में अब तक कुल 11 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 28 हजार 500 पॉजिटव मिले हैं। वहीं, 21 हजार 144 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 20 हजार 459 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 6 हजार 803 एक्टिव केस ही बचे हैं।

उत्तरप्रदेश में शनिवार को 1 हजार 873 नए मरीज मिले। यह एक दिन में मिले मरीजों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले 16 जुलाई को रिकॉर्ड 2 हजार 83 रोगी मिले थे। मंत्री कमला रानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मंत्री कमला रानी कानपुर के घाटमपुर से विधायक हैं। उधर, वरिष्ठ आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव है। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कदम अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गए है। यहां तैनात कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सीएमओ दफ्तर को अगले 48 घंटे के लिये सील कर दिया गया है। वहीं डीजीपी मुख्यालय भी कोरोना की चपेट में है। यहां तैनात एक और आईपीएस स्तर का अधिकारी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

असम में 18 जुलाई को कोरोना के 1 हजार 117 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 22 हजार 981 हो गई है। इनमें से 15 हजार 165 मरीज ठीक हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 7 हजार 760 है। राज्य में अब तक 53 मरीजों की मौत हुई है।

जम्मू कश्मीर में कोरोना के 441 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13 हजार 198 हो गई है। इनमें से 5 हजार 797 सक्रिय मामले हैं। शनिवार को पांच और लोगों की मौत के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या 236 हो गई है।

राज्य
View More

Shorts see more

चेहरे पर दही लगाने से क्या फायदे होते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? यहां जानें

चेहरे पर दही लगाने से क्या फायदे होते हैं और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? यहां जानें

  • दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन हटाकर त्वचा को निखारता है
  • यह झुर्रियों, फाइन लाइन्स और झाइयों को कम करने में मदद करता है
  • दही सनबर्न से राहत देता है और त्वचा को ठंडक पहुंचाता है
read more

ताजा खबरें
View More

IIM कलकत्ता रेप कांड में आया चौंकाने वाला मोड़,  पिता बोले - 'बेटी ऑटो से गिरकर हुई घायल'
IIM कलकत्ता रेप कांड में आया चौंकाने वाला मोड़, पिता बोले - 'बेटी ऑटो से गिरकर हुई घायल'
भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का खतरनाक सपना देख रहा था छांगुर बाबा, करीबी मोहम्मद अहमद के खुलासे ने मचाया हड़कंप
भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का खतरनाक सपना देख रहा था छांगुर बाबा, करीबी मोहम्मद अहमद के खुलासे ने मचाया हड़कंप
राधिका हत्याकांड: आरोपी पिता ने कहा- 'कन्यावध हो गया, मुझे फांसी दे दो', ताऊ ने किया सनसनीखेज खुलासा
राधिका हत्याकांड: आरोपी पिता ने कहा- 'कन्यावध हो गया, मुझे फांसी दे दो', ताऊ ने किया सनसनीखेज खुलासा
लॉर्ड्स में शतक की दहलीज पर केएल राहुल, वेंगसरकर के बाद दोहरा कारनामा करने वाले बन सकते हैं दूसरे भारतीय
लॉर्ड्स में शतक की दहलीज पर केएल राहुल, वेंगसरकर के बाद दोहरा कारनामा करने वाले बन सकते हैं दूसरे भारतीय
एयर इंडिया हादसे पर बोले केंद्रीय मंत्री-  'किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, अंतिम रिपोर्ट का करें इंतज़ार'
एयर इंडिया हादसे पर बोले केंद्रीय मंत्री- 'किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, अंतिम रिपोर्ट का करें इंतज़ार'
एटली की अगली फिल्म में 4 भूमिकाओं में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, निभाएंगे दादा, पिता और दो बेटों की भूमिका
एटली की अगली फिल्म में 4 भूमिकाओं में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, निभाएंगे दादा, पिता और दो बेटों की भूमिका
साइबर ठगी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई: अहमदाबाद, जयपुर समेत कई शहरों में छापे, 1.18 करोड़ नकद, 7 किलो सोना जब्त
साइबर ठगी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई: अहमदाबाद, जयपुर समेत कई शहरों में छापे, 1.18 करोड़ नकद, 7 किलो सोना जब्त
'कुली' का दूसरा गीत 'मोनिका' जारी, रेड ड्रेस में छाईं पूजा हेगड़े, धमाकेदार डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
'कुली' का दूसरा गीत 'मोनिका' जारी, रेड ड्रेस में छाईं पूजा हेगड़े, धमाकेदार डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
 हरिद्वार में श्रद्धा के भेष में छल—फर्जी बाबाओं के खिलाफ 'कालनेमी' ऑपरेशन में AI से हुए बड़े खुलासे, 50 से ज्यादा संदिग्धों की हुई पहचान
हरिद्वार में श्रद्धा के भेष में छल—फर्जी बाबाओं के खिलाफ 'कालनेमी' ऑपरेशन में AI से हुए बड़े खुलासे, 50 से ज्यादा संदिग्धों की हुई पहचान
भारत की पहली 'ज़ीरो बजट' फिल्म: 'बेख़ौफ़ बेसहारे', अनोखी लेकिन प्रेरणादायक कहानी
भारत की पहली 'ज़ीरो बजट' फिल्म: 'बेख़ौफ़ बेसहारे', अनोखी लेकिन प्रेरणादायक कहानी
2 News : ‘रणविजय’ जैसे लड़के से शादी को तैयार हैं रश्मिका! हो गईं ट्रॉल, शिखर के साथ विंबलडन देखने पहुंचीं जान्हवी
2 News : ‘रणविजय’ जैसे लड़के से शादी को तैयार हैं रश्मिका! हो गईं ट्रॉल, शिखर के साथ विंबलडन देखने पहुंचीं जान्हवी
‘सिला’ में करन वीर मेहरा का देवदूत जैसा रूप, खून से सना योद्धा 'जेहराक' बनकर मचाया कहर
‘सिला’ में करन वीर मेहरा का देवदूत जैसा रूप, खून से सना योद्धा 'जेहराक' बनकर मचाया कहर
बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली
बिहार में चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, हर परिवार को मिलेगी 100 यूनिट मुफ्त बिजली
‘देवों के देव’ मोहित रैना की कमाई चौंकाने वाली, ‘रामायण’ में  शिव के रूप में फिर करेंगे कमाल
‘देवों के देव’ मोहित रैना की कमाई चौंकाने वाली, ‘रामायण’ में शिव के रूप में फिर करेंगे कमाल