यात्री को लगी गर्मी तो ताजी हवा खाने के लिए खोल दिया विमान का इमरजेंसी गेट

By: Pinki Wed, 02 May 2018 12:17:30

यात्री को लगी गर्मी तो ताजी हवा खाने के लिए खोल दिया विमान का इमरजेंसी गेट

साउथ वेस्ट चीन के एक एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक चीनी यात्री ने प्लेन का इमरजेंसी गेट लैंडिंग से पहले खोल दिया। जिससे मियानयांग एयरपोर्ट और एयरलाइन स्टाफ को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उसने ऐसा तब किया जब सभी यात्री प्लेन से उतर रहे थे। जब उससे पूछा गया ऐसा उन्होंने क्यों किया तो जवाब देते हुए उसने कहा कि उसे प्लेन में ताजी हवा नहीं मिल रही थी इसलिए उसने इमरजेंसी गेट खोल दिया था। हालांकि उसे लगा था कि वह एक खिड़की है। नाम उजागर नहीं करते हुए 25 वर्षीय इस शख्स का सिर्फ चेन सरनेम बताया गया है। जिसे घटना के बाद 15 दिनों की हिरासत में ले लिया गया है। चीन में सस्ती हवाई सेवा देने वाले ‘लकी एयर’ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वो इस पैसेंजर से इस घटना के लिए हर्जाना वसूलेगी।

'लकी एयर' की फ्लाइट संख्या 8L9720 ने हनिया प्रांत के सान्या से उड़ान भरी थी। मियानयांग शहर के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि चेन की वजह से एयरपोर्ट पर चल रही सामान्य गतिविधि धीमी पड़ गई जिसकी वजह से काफी देर और दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्थिति सामान्य करने के लिए जितने लोगों और मशीनों को लगाया गया उसकी वजह से 100,000 युआन यानी लगभग 10,46,150.99 रुपए का नुकसान हुआ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com