Article 370 हटने के दो महीने बाद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, 10 लोग घायल

By: Pinki Sat, 05 Oct 2019 12:35:58

Article 370 हटने के दो महीने बाद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला, 10 लोग घायल

आज जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाए जाने के 2 महीने हो गए हैं और आज ही जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने हमला किया है। हमला अनंतनाग के डीसी ऑफिस के बाहर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं जिसमें एक 12 साल का का एक बच्चा भी शामिल है। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। वहीं आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है।

दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकियों के जरिए इसके विरोध में कदम उठाए जा रहे हैं। इसी बीच अनंतनाग में इस हमले को अंजाम दिया गया है। वहीं LoC से भी पिछले कई दिनों से आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खास चौकसी बरत रही हैं। इनटेलीजेंस रिपोर्ट्स में नियंत्रण रेखा के उस पार आतंकियों के मूवमेंट की बात कही गई है। वहीं खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी भारत में बड़े हमले की तैयारी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।

इससे पहले पिछले हफ्ते ही जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ मुठभेड़ की घटना सामने आई थी। इस घटना में छह आतंकवादी मारे गए थे। जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com