सेक्स का पूरा मजा दिलाते हैं ये 5 काम

By: Ankur Mon, 06 Aug 2018 7:02:05

सेक्स का पूरा मजा दिलाते हैं ये 5 काम

किसी भी सम्बन्ध में मधुरता लेकर आता है एक सफल सेक्स। सफल सेक्स वहीँ होता हैं जिसमें दोनों पार्टनर्स को सेक्स क्रिया में बिना किसी परेशानी के चरमसुख की प्राप्ति होती हों। लेकिन किसी भी पार्टनर की गलती की वजह से सेक्सक्रिया में परेशानी आती है तो यह उनके रिश्ते पर भी असर डालती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सेक्स का पूरा मजा दिलाए और इन पलों को यादगार बनाए। तो आइये जानते हैं कौनसे हैं वो 5 काम जो दे आपको सेक्स का पूरा मजा।

* कंडोम


सेफ सेक्स करना बहुत जरुरी होता है। इसके लिए अक्सर कंडोम का प्रयोग करते हैं ताकि किसी तरह की कोई कठिनाई न हो। इसलिए जब भी सेक्स करें अपने साथ कंडोम जरूर रखें।

intimacy tips,tips to have good intimacy,things to do during intimacy ,इंटीमेसी टिप्स, सेक्स टिप्स, लव टिप्स, रिश्ते-नाते

* ब्रीद चेक करें

अपने साथी के साथ डेट पर जा रहे हैं तो अपनी सांसों की महक का भी ख़याल रखना ज़रूरी है।आपके मुंह से लंच की गंध नहीं आना चाहिए। जब भी पार्टनर के करीब जाने का मौका मिले पहले ब्रश करें या फिर माउथ फ्रेशनर का प्रयोग कर सकते हैं।

* कपड़े

जब भी साथी के साथ सेक्स करने की बारी आये तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी ज्यादा टाइट कपडे न पहने। इससे आपके खास पलों में रूकावट हो सकती है व मज़ा ख़राब हो सकता है।

* प्राइवेट पार्ट्स

सेक्स में सबसे ज्यादा जरुरी है अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ़ रखना। अगर सेक्स करने का विचार बना ही लिया है तो पहले खुद अपने प्राइवेट पार्ट्स को अच्छे से क्लीन करें ताकि आपको शर्मंदा न होना पड़े व उसके बाद खुद को फ्रेश करें।

* बाथरूम जाएँ


अगर आप सेक्स के लिए तैयार हो चुके हैं तो उससे पहले एक बाथरूम हो कर आ सकते हैं। इससे संबंध के दौरान रुकावट नहीं होगी। अगर नहीं गए तो आप उन पलों के बीच में यही सोचते रहेंगे व मज़ा ख़राब हो जायेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com