बच्चों को बचपन से ही सिखाएं व्यवस्थित रहने के तरीके, ताकि संवरें उनका जीवन

By: Priyanka Thu, 14 Nov 2019 6:43:09

बच्चों को बचपन से ही सिखाएं व्यवस्थित रहने के तरीके, ताकि संवरें उनका जीवन

बच्चे जब छोटे होते हैं तो पैरेंट्स उनके सारे काम करते हैं। जैसे उनके खिलौने, कपड़े जगह पर रखना, कमरे को साफ करना, बिस्तर लगाना। लेकिन जैसे-जैसे बच्चा बड़ा और समझदार होने लगे उसे अपने काम खुद करने की आदत डलवानी चाहिए। अगर आप ही हमेशा अपने बच्चों के काम करते रहे तो बच्चे लापरवाह और गैर-जिम्मेदार हो जाते हैं। इस के लिए बच्चों को बचपन से ही अपने कमरे को व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी दें। जानिए कैसे अपने बच्चों को सिखाएं अपने कमरे को व्यवस्थित रखना -

child to be systematic,children basic tips,childhood,parenting,systematic,relationship tips ,पेरेंटिंग, रिलेशनशिप टिप्स

बचपन से करंे शुरूआत

ये सोच बिल्कुल गलत है कि बच्चा बड़ा होकर खुद ही सीख जाएगा। याद रखें ये आदत आपको ही डालनी होगी। अपने छोटे बच्चे को खेलने के बाद खिलौनों को जगह पर रखने के लिए कहें और कचरे को डस्टबिन में डालना सिखाएं।

बिस्तर व्यवस्थित करना सिखाएं


उठते ही अपने बिस्तर ठीक करना एक बहुत अच्छे दिन की शुरूआत का लक्षण माना जाता है। बच्चों में ये आदत बचपन से ही डालें। शुरूआत में उन्हें खुद करके सिखाए कि चादर कैसे सही करनी हैं, तकिए कहां रखने हैं।

child to be systematic,children basic tips,childhood,parenting,systematic,relationship tips ,पेरेंटिंग, रिलेशनशिप टिप्स

सामान पहुंच में हो

बच्चों के कमरे में सामान ज्यादा ऊंचाई पर ना रखें। बच्चों के सामान ऐसे रखें कि जरूरत पडने पर बच्चे खुद ले लें। छोटे-छोटे काम के लिए उन्हें आप पर निर्भर ना रहना पड़े।

बच्चों को प्रोत्साहित करें

बच्चा जब भी अपने कमरे को व्यवस्थित करना सीख जाए और ऐसा करने लगे तो समय-समय पर उसे शाबाशी देते रहें। ऐसा करने से वह इस काम को और भी मन से करेगा।

बाहर जाएं तब भी रखें ध्यान

अपने घर में ही नहीं, बल्कि जब कभी भी बाहर किसी और के घर जाएं तो बच्चों को सफाई से रहने की सीख देते रहें। जैसे खाना खाने के बाद अपनी प्लेट खुद रखकर आएं, जूते-चप्पल शू-रेक में ही खोलें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com