पुरुषों को उत्तेजित करने के लिए महिलाएं अपनाती है ये तरीके

By: Priyanka Maheshwari Thu, 02 Aug 2018 11:02:46

पुरुषों को उत्तेजित करने के लिए महिलाएं अपनाती है ये तरीके

पुरुषों को अपनी ओर आकर्षित करना और रिझाना महिलाओं की एक बेहतरीन कला हैं और जो महिला इस कला में पारंगत हो जाती हैं उसे सेक्स की खुशियों से वंचित होने से कोई नहीं रोक सकता हैं क्योंकि इस कला में महिलाऐं केवल अपने इशारों से ही ऐसा कमाल कर देती है कि पुरुषों को अपने कदम आगे बढाने ही पड़ते हैं। आपने वह गीत तो सुना ही होगा "इशारों-इशारों में दिल लेने वाले, बता दे हुनर तूने सिखा कहा से"। उन्होंने ने कहीं से भी सिखा हो, लेकिन आपको ये हुनर सिखाने के लिए आज हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको करने के बाद पुरुष बिना उत्तेजित हुए रह ही नहीं सकते।

* जरा तड़पायें : अपने पार्टनर को चिढ़ाने से ज्यादा मजेदार और कुछ नहीं हो सकता। उसे चिढ़ाकर आप उसे कुछ 'पाने' के लिए उत्तेजित कर सकती हैं। यह काफी रोमांचक होता है जब आपका साथी आपको पाने की चाहत में आगे बढ़ता है और आप उससे दूर हो जाती हैं। यह सब हालांकि उसे तड़पाने के लिए होता है। याद रखिये, तड़प के बाद जो चीज मिलती है उसका आनंद ही दूसरा होता है।

* जरा नॉटी हो जाएं : जब कभी भी साथ वक्त गुजारने का मौका मिले, फिर चाहे वो टीवी देखते समय हो या फिर पार्टी। अपने साथी को बतायें कि आखिर आप इसी समय क्या चाहती हैं। यह सुनकर उसके दिल में आपके लिए चाहत और तड़प और बढ़ जाएगी। अगर आप बोल नहीं सकतीं, तो फिर मैसेज भेजकर ही उससे अपनी बात कह सकती हैं।

intimacy tips,women intimacy tips,intimate ,इंटिमेसी टिप्स

* कुछ नया आइडिया दें : आपको अपने साथी से शरमाने की जरूरत नहीं है। अपने सेक्स जीवन को रोचक बनाये रखने के लिए आप उसे कुछ नया ट्राई करने की सलाह दे सकती हैं। फिर चाहे वो नयी सेक्स पोजीशन हो या फिर कुछ ऐसा जो आपने अभी तक ट्राई न किया हो। ऐसा करने से आपके सेक्स जीवन में रोमांच बना रहता है।

* आपके बाल करें कमाल : अगर आपके बाल लंबे हैं तो उसे अपने साथी के सामने खोलकर रख दें। वह समझ जाएगा कि आखिर आपकी चाहत क्या है। यह बहुत कामुक संकेत है और इससे आप अपने दिल की बात अपने साथी पर जाहिर कर सकती हैं।

* उसे सरप्राइज करें : जब सुबह आप एक दूसरे से अलग हो रहे हों, तो अपने साथी को जरा उत्साहित करें। उसे कहें कि रात को एक बड़ा सरप्राइज उसका इंतजार कर रहा है। यह बात उसके लिए रात का इंतजार मुश्किल बना देगी।

intimacy tips,women intimacy tips,intimate ,इंटिमेसी टिप्स

* कामुक फोटो भेजें : क्यों न आप उन्हें काम के दौरान ही अपनी कोई कामुक फोटो भेज दें। फोन पर ऐसी फोटो देखते ही वह आपको पाने के लिए लालायित हो जाएंगे। इस तस्वीर को भेजते हुए थोड़ा सा शातिराना अंदाज अपनायें। अधिक कामुक फोटो आपका काम बिगाड़ भी सकती है।

* उनकी मौजूदगी में कपड़े बदलें :
अगर अपने साथी की मौजूदगी में कपड़े बदलेंगी, तो यह उन्हें उत्तेजित करने के लिए काफी होगा। यह उन्हें आपकी ओर खींच लाएगा। ऐसा करने से आप उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगी। आपके साथी के लिए खुद को रोक पाना असंभव हो जाएगा।

intimacy tips,women intimacy tips,intimate ,इंटिमेसी टिप्स

* अपने निचले होंठ को काटें : यह बहुत ही कामुक अदा मानी जाती है। आपका मुंह कामुकता की भाषा को आसानी से बखान कर सकता है। इसका फायदा उठायें। अपने निचले होंठ को काटें और अपने साथी का ध्यान इस ओर आकर्षित करें। इससे वह आपका इशारा समझ जाएगा। और स्वत: ही आपकी ओर आकर्षित हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com