जीवन की 7 महत्वपूर्ण बातें जो हमें बच्चों से सीखनी चाहिए!
By: Sandeep Gupta Fri, 22 Sept 2017 12:51:47
एक गुरु या शिक्षक के बिना हर किसी का जीवन अधूरा होता है। शिक्षक एक ऐसी हस्ती है जो इंसान को तराशने का काम करती हैं। अब वह शिक्षक कोई भी हो सकता है जो हमें जिंदगी कि सीख दे जाये। वो शिक्षक एक बच्चा भी हो सकता है। सार यह है कि बच्चे भी बड़ों को ऐसी कई बातें सिखाते हैं जिस पर वो गौर भी नहीं करते। तो आईए सीखते हैं ऐसी ही कुछ बच्चों से सिखाने वाली बातें जो हमें अपनी जिंदगी में उतारने कि जरूरत है।
# दिल की बातें बताना :
बच्चे अपनी हर छोटी सी बात भी अपनों से कह देते हैं। पर जैसे ही हम बड़े होते हैं बड़ी-बड़ी बातें भी दिल में रखकर घुटने लगते हैं। अपनों से बच्चों की तरह दिल की बाते कहने से दिल हल्का और खुशनुमा होता हैं।
# बेफिक्र होना :
बच्चे जो दिल में आए वो ही करते हैं। उन्हें अपने आस पास कौन है इससे फर्क नहीं पड़ता। बड़ों से ये नहीं हो पाता, उनके दिल में होने पर भी वो दुसरे क्या सोचेंगे इस कारण से कर नहीं पाते।
# बिंदास हँसना :
बच्चे दिल खोलकर हँसते हैं। एक छोटी सी बात में वो हंस कर खुश रहना सिखाते हैं जो कि हम नहीं कर पाते।
# बीती बातों को भूल जाना :
बच्चों से ये बात सिखाने कि बहुत जरूरत हैं कि कुछ समय बाद वे बीती बातों को भुलाकर हँसते खेलते रहते हैं, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत बड़ों को होती है।
# हँसी बाँटना :
आपने देखा होगा कि बच्चे अक्सर उसी काम को बार-बार दोहराते हैं जिसको देखकर दूसरे हँसने लगें। हम शायद ही कभी इतनी आसानी से किसी को हँसा पाते होंगे, क्योंकि किसी को हसाना बहुत ही मुश्किल काम होता हैं।
# कोशिश न छोड़ना :
कोई भी बच्चा एक बार में चलना नहीं सीख सकता। वह तब तक कोशिश नहीं छोड़ता जब तक सीख न जाए। साथ वह यह कोशिश पूरे दिल से खुश होकर करता है। वही हम तो एक कोशिश करने पर नाकामयाबी मिलने पर ही निराश होने लगते हैं।
# खुलकर रोना :
वैसे बच्चे अक्सर कुछ ज्यादा ही रोते हैं पर साथ ही उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनका मजाक तो नहीं बनाएगा। खैर हम बच्चों की तरह तो नहीं रो सकते पर हमेशा ही अपने आँसू छुपाना गलत होता है।