लॉकडाउन रेसिपी : मीठे में आजमाए 'गुलाब जामुन', बनाना बहुत ही आसान
By: Ankur Thu, 23 Apr 2020 09:12:53
लॉकडाउन का समय चल रहा हैं जिसके चलते मीठा पसंद करने वाले लोगों की चाहत पर पानी फिर रहा हैं । क्योंकि लॉकडाउन में बाहर नहीं जा सकते हैं और सबकुछ बंद हैं। ऐसे में घर पर ही मीठा ट्राई कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गुलाब जामुन बनाने की बहुत ही आसान Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- एक किलो मावा
- 250 ग्राम मैदा
- 50 ग्राम कद्दूकस किया पनीर
- 100 ग्राम चिरौंजी
- खाने वाला सोडा एक चुटकी
- एक किलो चीनी
- तलने के लिए घी
बनाने की विधि
सबसे पहले चाशनी तैयार करें। एक किलो चीनी में लगभग डेढ़ लीटर पानी डालें और इसे उबलने दें। चाशनी को इतना ही पकाएं कि उसमें तार न पड़े। फिर मावा, पनीर, मैदा और सोडा अच्छी तरह मिलाकर गूंध लें, ताकि गांठ न रह जाए। अब इससे मध्यम साइज के छोटे-छोटे गोले बनाएं।
प्रत्येक गोले के बीच में चिरौंजी भी रखें। एक कड़ाही में घी गर्म करें। घी जब गर्म हो जाए, तो गैस को धीमी कर दें। फिर घी में एक गोले को डालकर देखें। जब गोला ऊपर तैरने लगे, तो एक-एक करके और गोले डालें। धीमी आंच पर गुलाब जामुन को अच्छी तरह से तलने के बाद चाशनी में डालें। एक घंटे बाद ये खाने लायक हो जाते हैं।