लॉकडाउन रेसिपी : 'आलू-सूजी फिंगर्स' बनेगा बेहतरीन टी टाइम स्नैक्स

By: Ankur Wed, 13 May 2020 09:44:34

लॉकडाउन रेसिपी : 'आलू-सूजी फिंगर्स' बनेगा बेहतरीन टी टाइम स्नैक्स

टी टाइम के दौरान स्नैक्स का स्वाद लेना सभी को पसंद आता हैं। इसके लिए लोग कई चीजें ट्राई करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'आलू-सूजी फिंगर्स' की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन टी टाइम स्नैक्स साबित होंगे। इनका चटपटा स्वाद सभी के दिल को भाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

सूजी - 1/2 कप
उबले हुए आलू - 4 (कद्दूकस किए हुए)
हरा धनिया - 1/2 कप (बारीक कटी)
हरी मिर्च - 5-6 (बारीक कटी)
नमक - स्वादानुसार
गरम मसाला - आधा टीस्पून
चाट मसाला - आधा टीस्पून
अमचूर पाउडर - आधा टीस्पून

aloo suji fingers recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,आलू सूजी फिंगर्स रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 टीस्पून
जीरा पाउडर - आधा टीस्पून
धनिया पाउडर - आधा टीस्पून
तेल - जरूरत के मुताबिक

बनाने की विधि

किसी बर्तन में आधा कप पानी गर्म करें। पानी में एक छोटा चम्मच तेल डाल दें। जब पानी में उबाल आने लगे, तब गैस बंद कर दें और इसमें सूजी डालकर मिक्स करें और 2-3 मिनट के लिए ढककर रख दें। अब इसे एक प्लेट में निकालकर इसमें आलू, नमक, अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च सभी मसाले और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब कड़ाही में तेल गरम करें। हाथों को ठंडे तेल से चिकना कर लें और सूजी के मिक्सचर को अच्छे से मसलकर आटे जैसा बना लें। अब थोड़ा मिक्सचर लें और दोनों हथेलियों की हेल्प से इसके छोटे रोल्स बना लें। एक-एक करते हुए इन्हें तेल में डालकर डीप फ्राई कर लें। अपनी मनपसंद चटनी या कैचअप के साथ इसे सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com