अगर आप अपने घर को बनाना चाहते है इको फ्रेंडली तो अपनाये ये तरीके
By: Megha Tue, 21 Aug 2018 7:20:21
घर को सुंदर दिखाने के लिए हम लिविंग रूम से लेकर गार्डन तक सभी चीजों की डेकोरेशन कर लेते है, लेकिन क्या आप जानते है की इन डेकोरेशन की वजह से हमारी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। घर को सजाने के लिए इन डेकोरेशन से बेहतर है की आप इको फ्रेंडली तरीके से सजाये जो की आपकी सेहत पर अच्छा असर डाले और घर की रोनक को भी बढ़ा देंगे। आज हम आपको घर को इको फ्रेंडली बनाने के तरीके के बारे में बतायेंगे...
* टीवी बंद करते समय इस बात का ख्याल रखें कि उसका प्लग निकला हुआ हो। टीवी, लैपटॉप, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक कैटल, वॉशिंग मशीन और आयरन के स्विच बंद करने के साथ ही उनका प्लग निकालना न भूलें।
*अपने किचन के वेस्ट कम्पोस्ट को फेंकने की बजाए गार्डनिंग के लिए इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप कम्पोस्टिंग के लिए अपने गार्डन में अलग तरह का कूड़ेदान लगाकर खाने की चीजों से बेहतरीन खाद तैयार कर सकते हैं।
*घर को बनवाते समय सिरेमिक टाइल्स, मार्बल और पत्थर लगवाने की बजाए वुडन फ्लोरिंग करवाएं या फिर घर के किसी हिस्से को वुडन फ्लोरिंग रखें।
* घर के अंदर मौजूद नेगेटिव एनर्जी निकालने के लिए इंडोर पौधे लगाएं। इससे आपके घर की डैकोरेशन भी हो जाएगी और घर इको-फ्रेंडली भी बन जाएगा। आप इंडोर प्लांटिंग के लिए एरेका पाल्म, लेडी पाल्म, बैंबू पाल्म, डरेकेना जैनेट क्रैग, इंग्लिश इवी या पीस लिली जैसे पौधे लगा सकते हैं।
* अपने घर को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए उसे इस तरह तैयार करें कि अधिक से अधिक रोशनी और हवा घर में आ सके। रेनवॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर वॉटर हीटिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान आदि तरीकें आज़मा सकते हैं।