राजस्थान : Air Strike के दौरान जन्‍मा बच्‍चा, मां-बाप ने कहा 'मिराज सिंह राठौर'

By: Pinki Wed, 27 Feb 2019 3:26:56

राजस्थान : Air Strike के दौरान जन्‍मा बच्‍चा, मां-बाप ने कहा 'मिराज सिंह राठौर'

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर पाकिस्‍तान (Pakistan) समर्थित जैश-ए-मोहम्‍मद (Jaish-e-Mohammed) द्वारा किए गए आतंकी हमले से नाराज भारत ने मंगलवार तड़के आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी कैंपों पर निशाना बनाया। इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है बताया जा रहा है कि इस हमले में 350 ने आंतकियों को जानें गई हैं। भारतीय एयरफोर्स के इस बेहद बहादुरी भरे कदम को लेकर देश दुनिया में इसकी बेहद सराहना हो रही है। भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत में जश्‍न का माहौल है। देश के विभ‍िन्‍न हिस्‍सों में लोगों ने मंगलवार को हुई कार्रवाई बाद जश्‍न मनाया। कई स्‍थानों पर लोगों ने पटाखे जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया तो कहीं लोगों ने मिठाइयां बांटीं। हर किसी ने भारतीय वायुसेना के जज्‍बे को सैल्‍यूट किया तो राजस्‍थान के एक दंपति ने अनूठे अंदाज में यह खुशी मनाई।

भारतीय वायु सेना के सूत्रों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों ने एलओसी के पार जाकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया। सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक हमले को अंजाम दिया। भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद में 3:48 से 3:55 बजे, चकोटी में 3:58 से 4:04 बजे तक और बालाकोट में 3:45 से 3:53 बजे तक हमले को अंजाम दिया। इसी दौरान 3.50 बजे इस दंपति के घर में एक नन्‍ही जान ने जन्‍म लिया, जिसे उन्‍होंने अनूठा नाम दिया।

iaf air strike,iaf air strike on terror camp,iaf air strike in pakistan,iaf air strike in balakot,child born during iaf air strike,mirage singh rathore ,टेटर कैंप, बालाकोट, मिराज सिंह राठौर

राजस्‍थान के नागौर जिले के दाब्दा गांव के रहने वाले महावीर सिंह की पत्‍नी सोनम सिंह ने मंगलवार को ही तड़के करीब 3.50 बजे बेटे को जन्‍म दिया, जिसका नाम उन्‍होंने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले मिराज-2000 विमान की तर्ज पर 'मिराज सिंह राठौर' रखा। इस परिवार के एक सदस्‍य वायुसेना में हैं और वह फिलहाल नैनीताल एयरफोर्स स्‍टेशन पर तैनात हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com