सुशांत ही नहीं इन 6 बॉलीवुड सितारों की फिल्मे भी उनके निधन के बाद हुईं थी रिलीज

By: Pinki Wed, 08 July 2020 5:24:20

सुशांत ही नहीं इन 6 बॉलीवुड सितारों की फिल्मे भी उनके निधन के बाद हुईं थी रिलीज

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीँ फिल्म अब जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने वाली है, हालाकि, कई फैंस का मानना है कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के बजाय थियेटर में बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होनी चाहिए। इसी बीच, एक लॉ स्टूडेंट ने नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन से अपील की है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगा दी जाए। अपनी अपील में स्टूडेंट ने फिल्म को थियेटर्स में रिलीज करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, 'मेरा अनुरोध है कि बिना किसी अड़चन के विश्व के सभी फैंस की मांग के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म को थियेटर में रिलीज करके आदर दिया जाना चाहिए।' फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद सुशांत के फैन्स बेहद भावुक हो रहे हैं और यह ट्रेलर अब तक बॉलिवुड का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन चुका है। बॉलिवुड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि किसी ऐक्टर के निधन के बाद उसकी फिल्म रिलीज हो रही हो। इससे पहले भी कई बॉलिवुड सुपरस्टार्स की फिल्में उनके निधन के बाद रिलीज हुई हैं।

sushant singh rajput,sushant singh rajput last film,bollywood news,sushant singh rajput news,sushant singh rajput suicide,bollywood news,entertainment ,सुशांत सिंह राजपूत

राजेश खन्ना की रियासत

राजेश खन्ना एक समय बॉलिवुड के सबसे बड़े स्टार थे। एक वक्त ऐसा आया जब वह फिल्मों से दूर हो गए। फिर दोबारा फिल्मों में लौटे लेकिन उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हो गया लेकिन उनकी आखिरी फिल्म 'रियासत' 18 जुलाई 2014 को रिलीज हुई थी।

sushant singh rajput,sushant singh rajput last film,bollywood news,sushant singh rajput news,sushant singh rajput suicide,bollywood news,entertainment ,सुशांत सिंह राजपूत

शम्मी कपूर की रॉकस्टार

रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'रॉकस्टार' 11 नवंबर 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शम्मी कपूर भी दिखाई दिए थे लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही शम्मी 14 अगस्त 2011 को दुनिया छोड़कर चले गए।

sushant singh rajput,sushant singh rajput last film,bollywood news,sushant singh rajput news,sushant singh rajput suicide,bollywood news,entertainment ,सुशांत सिंह राजपूत

संजीव कुमार की प्रोफेसर की पड़ोसन

संजीव कुमार अपने समय में बॉलिवुड के सबसे टैलेंटेड ऐक्टर माने जाते थे। उनका निधन 6 नवंबर 1985 को हो गया था। संजीव की आखिरी फिल्म साल 1993 में 'प्रोफेसर की पड़ोसन' रिलीज हुई थी।

sushant singh rajput,sushant singh rajput last film,bollywood news,sushant singh rajput news,sushant singh rajput suicide,bollywood news,entertainment ,सुशांत सिंह राजपूत

दिव्या भारती की 'रंग' और 'शतरंज' हुई रीलिज

बॉलिवुड की उभरती हुई स्टार दिव्या भारती केवल 2 साल के भीतर ही स्टार बन गई थीं। 5 अप्रैल 1993 को उनके निधन के बाद एक तेलुगू फिल्म समेत हिंदी फिल्में 'रंग' और 'शतरंज' रिलीज हुईं।

sushant singh rajput,sushant singh rajput last film,bollywood news,sushant singh rajput news,sushant singh rajput suicide,bollywood news,entertainment ,सुशांत सिंह राजपूत

मीना कुमारी की गोमती के किनारे

मीना कुमारी भी बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़कर चली गई थीं। मीना कुमारी की मौत से कुछ पहले ही 'पाकीजा' रिलीज हुई थी। यह फिल्म उनकी मौत के कारण और ज्यादा लोगों ने देखी थी और सुपरहिट हो गई थी। उनकी आखिरी फिल्म 'गोमती के किनारे' उनके निधन के लगभग 8 महीने बाद रिलीज हुई थी।

मधुबाला की ज्वाला

बॉलिवुड की शायद अब तक की सबसे खूबसूरत अदाकारा मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को हो गया था। मधुबाला केवल 36 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई थीं। उनकी आखिरी फिल्म 'ज्वाला' 1971 में रिलीज हुई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com