‘इंशाअल्लाह’, 2020 ईद पर होगा धमाका, निर्माताओं ने लगाई मोहर

By: Geeta Fri, 07 June 2019 2:21:49

‘इंशाअल्लाह’, 2020 ईद पर होगा धमाका, निर्माताओं ने लगाई मोहर

पिछले तीन माह से ज्यादा समय से सलमान खान (Salman Khan) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को लेकर चर्चा हो रही है। कहा जा रहा था कि यह फिल्म आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित की जाएगी जहाँ पर उसका मुकाबला अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ से होगा। यह सब कुछ अनुमानों पर आधारित था लेकिन अब ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी इसकी घोषणा फिल्म के निर्माताओं ने कर दी है। जब सलमान खान अपनी फिल्म ‘भारत (Bharat)’ का प्रमोशन कर रहे थे तब उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि आगामी ईद पर उनकी फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ का प्रदर्शन होगा। निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की यह फिल्म एक प्रेम कहानी है जिसमें सलमान खान (Salman Khan) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगी।

Salman Khan,alia bhatt,inshallah,sanjay leela bhansali,eid 2020,salman khan news,salman khan new movie,alia bhatt new movie,salman khan eid 2020,eid 2019 bharat,entertainment,bollywood ,सलमान खान,आलिया भट्ट,इंशाअल्लाह,ईद 2020 इंशाअल्लाह,संजय लीला भंसाली

‘खामोशी: द म्यूजिकल’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सांवरिया’ में साथ काम कर चुके सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 सालों के बाद किसी फिल्म के लिए हाथ मिला रहे हैं, जिस कारण दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘सांवरिया’ में सलमान खान ने मेहमान भूमिका निभाई थी, जबकि शेष दोनों फिल्मों में उन्होंने बतौर नायक काम किया था। ‘इंशाअल्लाह’ आलिया भट्ट की संजय लीला भंसाली के साथ पहली फिल्म है, जिस वजह से भी यह फिल्म खास बन जाती है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बैनर ने आधिकारिक बयान में बताया है कि उन्हें खुशी है कि ‘इंशाअल्लाह’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, यह त्योहार सलमान खान के लिए हमेशा लकी साबित हुआ है जिस कारण ‘इंशाअल्लाह’ को ईद 2020 पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।

Salman Khan,alia bhatt,inshallah,sanjay leela bhansali,eid 2020,salman khan news,salman khan new movie,alia bhatt new movie,salman khan eid 2020,eid 2019 bharat,entertainment,bollywood ,सलमान खान,आलिया भट्ट,इंशाअल्लाह,ईद 2020 इंशाअल्लाह,संजय लीला भंसाली

बीपीपीएल की सीईओ प्रेरणा सिंह ने मीडिया को बताया है कि, ‘सलमान खान (Salman Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इंशाअल्लाह के लिए साथ आ रहे हैं। हमें खुशी है कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) यह फिल्म ईद 2020 पर रिलीज करेंगे।’ फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि, संजय लीला भंसाली इंशाअल्लाह को भारत के हरिद्वार, ऋषिकेश और वाराणसी जैसे शहरों में शूट करेंगे और इसके साथ-साथ यूएसए में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी। फिल्म के लिए अभी से लोकेशन्स की तलाश होने लगी है। सलमान खान और आलिया भट्ट इंशाअल्लाह को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com